Sidhi news पुलिस अधीक्षक ने थाना कमर्जी व जमोड़ी का किया औचक निरीक्षण

सीधी। बिना पूर्व सूचना पुलिस अधीक्षक नें थाना कमर्जी एवं जमोड़ी का औचक निरीक्षण कर मुख्य रूप से माइक्रोबीट प्रणाली के क्रियान्वयन का जायजा लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिसिंग व्यवस्था को सुदृढ़ करने, थानों की व्यवस्था की सही जानकारी लेने एवं कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा दिनांक 1 मार्च 2025 के दोपहर लगभग 2 बजे बिना पूर्व सूचना के पुलिस थाना जमोड़ी एवं कमर्जी पहुच कर औचक निरीक्षण किये। थाना पहुंचकर पुलिस अधीक्षक द्वारा विधिवत निरीक्षण किया गया, जिसमे सर्वप्रथम पुलिस मुख्यालय के मंशानुसार माइक्रोबीट प्रणाली सिस्टम के लागू होने के पश्चात उसके क्रियान्वयन की स्थिति, माइक्रोबीट प्रणाली में संधारित किये गए रजिस्टर का निरीक्षण किये।
माइक्रोबीट प्रणाली के अनुसार समस्त थाने के क्षेत्र को थाने में उपस्थित सभी कर्मचारियों में कार्य के आधार पर छोटे छोटे हिस्से में विभाजित कर दिया जायेगा एवं समस्त स्टाफ का कार्यक्षेत्र निर्धारित कर दिया जायेगा जिससे पुलिस, थाने क्षेत्र में होने वाली प्रत्येक गतिविधि एवं अपराधियों पर पैनी नजर रखते हुए पुलिस कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ करेगी। साथ ही वहा के गणमान्य नागरिक, ग्राम रक्षा समिति के सदस्य आदि जैसे सभी व्यक्तियों की जानकारी तथा वहा संचालित स्कूल/कॉलेज, अस्पताल इत्यादि की जानकारी बीट इंचार्ज के पास उपलब्ध रहेगी। इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने के रिकार्डों का निरीक्षण किया गया जो संतोषजनक पाए गए। जिसके पश्चात आवश्यक दिशानिर्देश देने के पश्चात वहां से वापस रवाना हुए।
