Sidhi

Sidhi news प्रधान मंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के विद्यार्थियों ने संरक्षण शिक्षा अंतर्गत किया प्रकृति भ्रमण

Sidhi news मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के विद्यार्थियों ने संरक्षण शिक्षा अंतर्गत प्रकृति भ्रमण किया। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस संजय गांधी स्मृति शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीधी में गठित इको क्लब के माध्यम से पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम अंतर्गत संरक्षण शिक्षा हेतु छात्र -छात्राओं के दल को ऐतिहासिक गोविंदगढ़ तालाब जिला रीवा एवं मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी जिला सतना का प्राकृतिक भ्रमण कराया गया। 

यह भ्रमण कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पी के सिंह के मार्गदर्शन एवं महाविद्यालयीन स्टाफ के सहयोग से इको क्लब संयोजक प्रो. दिवाकर सिंह द्वारा आयोजित किया गया। भ्रमण दल में महाविद्यालय की छात्र-छात्राओं के मार्गदर्शन हेतु इको क्लब सदस्य डॉ. के. एल. प्रजापति, डॉ. शशि कला पटेल ने सहयोग प्रदान किया।

इस दौरान छात्र-छात्राओं ने प्रकृति को नजदीक से देखा समझा और प्रकृति संरक्षण का संकल्प लिया व्हाइट टाइगर सफारी में विविध प्रकार की वनस्पतियों का परिचय एवं अध्ययन के साथ-साथ विविध प्रकार के जंतुओं जैसे व्हाइट टाइगर, टाइगर, शेर, तेंदुआ, चीता, सियार, भालू, जंगली बिल्ली, नीलगाय, चिंकारा, बारहसिंघा, डांसिंग डियर, कांकर, जंगली सुअर एवं तितलियों तथा पक्षियों की

विविध प्रजातियों को नजदीक से प्रकृति में देखकर काफी हर्षित हुए। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में प्रकृति को समझने एवं सहेजने की प्रवृत्ति का विकास करना है। इको क्लब का यह प्रयास बच्चों में धारणीय विकास एवं प्रकृति को नजदीक से अवलोकन कर प्रकृति के प्रति प्रेम जागृत करने में लाभकारी सिद्ध हुआ।

About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp