SidhiState

Sidhi news बल्कर से भिडी तूफान, 8 की मौत एवं 13 घायल राष्ट्रीय राजमार्ग में उपनी में हुआ भीषण सडक़ हादसा

Sidhi news सीधी जिले के समीपस्थ उपनी में भीषण सडक़ हादसा हुआ जिसमें 8 की मौत हो गई है। वहं 13 लोग घायल हुए हैं। जिसमें गंभीर घायलों को रीवा भी रेफर कर दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा जहां चीख-पुकार सुनते ही आम जनता की आंखों में भी आंसू निकले हैं।

यह मामला राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 39 में उपनी गांव के पेट्रोल पंप के समीप आज भोर के पहले रात करीब 2:30 बजे तेज रफ्तार में बल्कर एवं जीप पिकअप की हुई टक्कर में 8 लोगों की मौत हो गई तथा 13 घायल हो गए। हादसे में सभी प्रभावित जीप में सवार थे। यह सभी बच्चे का मुंडन कराने के लिए मां शारदा देवी मंदिर मैहर जा रहे थे। दिल दहला देने वाले भीषण सडक़ हादसे में घटनास्थल पर ही 7 लोगों की मौत हो चुकी थी।

जबकि गंभीर रूप से एक घायल की जिला अस्पताल से रीवा रेफर के दौरान रास्ते में मौत हो गई। भीषण सडक़ हादसे की खबर मिलते ही घटनास्थल पर तत्काल पुलिस अमला पहुंचा। सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां परीक्षण के बाद डॉक्टरों द्वारा 7 लोगों के मौत की पुष्टि की तथा प्राथमिक उपचार के पश्चात गंभीर रूप से घायल 9 लोगों को रीवा रेफर किया गया। जिला अस्पताल पहुंचाए गए घायलों की खैरियत जानने के लिए गोपद बनास एसडीएम नीलेश शर्मा भी पहुंचे।

मटिहनी गांव के साहू परिवार जा रहे थे मैहर
मिली जानकारी के अनुसार बहरी थाना अंतर्गत मटिहनी गांव का साहू परिवार अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ घटना के वक्त तूफान जीप में सवार होकर तीन वर्षीय बालक का मुंडन संस्कार कराने के लिए मां शारदा देवी मंदिर मैहर जा रहे थे। तूफान जीप में हादसे के दौरान 21 लोग सवार थे। बताया गया है कि उपनी गांव में पेट्रोल पंप में डीजल भराने के बाद जैसे ही जीप मुख्य मार्ग में रात करीब 2:30 बजे आई तेज रफ्तार बल्कर की चपेट में आ गई।

हादसा होते ही चारों तरफ जीप में सवार लोगों की चीख-पुकार सुनाई देने लगी। वहां से गुजर रहे लोगों ने हादसे की सूचना तत्काल पुलिस को दी। जिसके बाद सिटी कोतवाली थाना का पुलिस अमला तत्काल मौके पर पहुंचा। डीएसपी मुख्यालय श्रीमती गायत्री तिवारी भी मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था में जुटी रहीं। इस हादसे की खबर आग की तरह फैलते ही समूचे जिले में शोक की लहर दौड़ गई। सुबह से ही कई राजनैतिक दलों के लोग भी जिला अस्पताल में पहुंचकर घायलों की खैरियत जानते रहे। घायलों की सही चिकित्सा हो इसके लिए जिला प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद रहा।

मुख्यमंत्री ने जताया शोक, दिया आर्थिक मदद
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हादसे के तत्काल बाद सोशल मीडिया में जारी अपने संदेश में कहा कि सीधी जिले के उपनी गांव के समीप देर रात भीषण सडक़ हादसे में मैहर माता के दर्शन के लिए जा रहे लोगों में 8 यात्रियों की असमायिक दर्दनाक मृत्यु का दुखद समाचार मिला है। मेरी गहरी शोक संवेदनाएं सभी शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। देर रात जिला एवं पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय नागरिकों की मदद से घायलों के इलाज का इंतजाम किया। साथ ही गंभीर घायलों को रीवा रेफर किया गया। सडक़ दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से 2-2 लाख की आर्थिक सहायता, गंभीर घायलों को 1-1 लाख एवं सामान्य घायलों को 50-50 हजार की राशि स्वीकृत करने के निर्देश दिए गए हैं।

इन लोगों की सडक़ दुर्घटना में हो गई मौत
सडक़ हादसे में जीप में सवार मृतकों में सुशीला साहू पति लालमन साहू उम्र 40 वर्ष, फूलकली साहू पति तीरथ साहू उम्र 50 वर्ष, सुखरजुआ साहू पति श्यामलाल साहू उम्र 34 वर्ष, एतवरिया साहू पति दीनदयाल साहू उम्र 50 वर्ष सभी निवासी देवरी, थाना बहरी, गंगा साहू पिता सहदेव साहू उम्र 60 वर्ष निवासी अमिलिया, कुंजलाल साहू पिता लखपत साहू उम्र 32 वर्ष, ऐतवरिया साहू पति राममन साहू उम्र 48 वर्ष सभी निवासी पड़रिया थाना बहरी एवं जिला अस्पताल से रेफर किया गया शिवकुमार साहू पिता राजमण साहू 28 वर्ष निवासी पड़रिया थाना बहरी शामिल हैं। आज सुबह ही सभी मृतकों के शवों का जिला अस्पताल मर्चुरी में पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके परिजनों को पुलिस द्वारा सौंप दिया गया।

About The Author

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp