Sidhi news सीधी पुलिस को मिली सफलता, नशीली दवा की बड़ी खेप बरामद, 2 आरोपी गिरफ्तार
Sidhi News : मध्य प्रदेश की सीधी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दिवाली की बात लगातार नशे के कारोबार में बढ़ोतरी देखने को मिली जिसपर पुलिस ने गांजा करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से नशीली दवा कोरेक्स की 85 पोटली बरामद की गई है। फिलहाल, दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है। साथ ही आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
दरअसल, मामला बहरी थाना क्षेत्र का है। जब पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी। जिसके आधार पर पुलिस ने टीम का गठन कर उक्त स्थान पर छापेमार कार्रवाई की। इस दौरान 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बहरी थाना प्रभारी राकेश बैस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि डढ़िया से परसवार सोनतीर रोड के पास छापेमारी की गई थी। इस दौरान बाइक सवार युवकों के पास से 85 कोरेक्स की शिशियां जब्त की गई है। जिनकी पहचान विकास निवासी डढ़िया और राहुल निवासी राजगढ़ के रूप में की गई है। इसके अलावा, दोनों आरोपीय के पास से बाइक और 2 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। जिसके कीमत बाजार में लाख रुपए से ऊपर बताई जा रही है।
बता दें कि जिले में लगातार नशे का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। जिसकी गिरफ्त में युवा वर्ग आ रहे हैं, जिस कारण देश का भविष्य संकट में है। जिसकी रोकथाम के लिए लगातार नशे के खिलाफ अभियानें चलाई जा रही है। जिसके तहत यह सफलता मिली है। फिलहाल, दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। साथ ही पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।