Sidhi news पुष्पेन्द्र मिश्रा को मिला कोतवाली टीआई का प्रभार

Sidhi news सीधी जिला मुख्यालय में नगर निरीक्षक के रूप में पुष्पेन्द्र मिश्रा को प्रभार की जिम्मेदारी मिली है। उनके द्वारा प्रभार भी ग्रहण कर लिया गया है। इसके बाद अब वह नगरीय क्षेत्र में क्या पहल करेंगे यह तो आने वाला समय ही बताएगा। लेकिन पदभार ग्रहण करने के बाद पुष्पेन्द्र मिश्रा ने कहा कि पुलिस अधीक्षक डॉ. रवीन्द्र वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव एवं डीएसपी गायत्री तिवारी के मार्गदर्शन में मुझे जो जिम्मेदारी मिली है उसका हम कुशल रूप से निर्वहन करेंगे।
मालूम हो कि पुष्पेन्द्र मिश्रा चुरहट में टीआई रहे हैं इसके अलावा जिले के अन्य थानों में भी वह नगर निरीक्षक के रूप में काम कर चुके हैं। अनुभवी व्यक्तित्व को लेकर उनका आंकलन कम नहीं है। पुलिस के वरिष्ट अधिकारियों के निर्देश पर उनके द्वारा जो जिम्मेदारी जिला मुख्यालय अंतर्गत कोतवाली थाने में दी गई है इसका वह कुशल निर्वहन करेंगे। साथ ही अपराधियों एवं अन्य मामलों में उनके द्वारा कार्यवाही करने का अभियान भी जारी रहेगा।
