Sidhi

Sidhi news रघुनाथपुर में बघवार के नाम पर रेलवे स्टेशन का विरोध ग्रामवासी रघुनाथपुर के नाम पर स्टेशन बनाने की कर रहे हैं मांग

Sidhi news सीधी। रीवा-सिंगरौली नवीन रेल लाइन परियोजना में सीधी जिले का पहला रेलवे स्टेशन रघुनाथपुर गांव में बघवार के नाम से बनाया गया है। रघुनाथपुर गांव में बने रेलवे स्टेशन का नाम बघवार होने की जानकारी लोगों को बोर्ड लगने के बाद होते ही उनमें नाराजगी देखी जा रही है।

रघुनाथपुर ग्रामवासियों का कहना है कि उनके गांव में बने रेलवे स्टेशन का नाम रघुनाथपुर होना चाहिए। इससे उनके गांव की पहचान भी हमेंशा बनी रहेगी। यदि गांव के रेलवे स्टेशन का नामकरण बघवार किया जाता है तो यह उनके गांव के साथ उचित नहीं होगा। दरअसल गोविंदगढ़ से रामपुर नैकिन के बीच का बघवार रेलवे स्टेशन है जो कि रघुनाथपुर में निर्मित है। इस स्टेशन से खड्डी, हनुमानगढ़, बाणसागर और सतना जिले के दर्जनों गांव एवं आसपास के 50 से ज्यादा गांव के लोगों को रेल पकडऩे में सुविधा रहेगी।

बघवार रेलवे स्टेशन में कई क्षेत्रों के लोग रेल से सफर करने के लिए पहुंचेंगे। इस वजह से यहां जरूरत के अनुसार अन्य सुविधाओं का विस्तार भी जल्द से जल्द होना आवश्यक है। बहरहाल रेलवे स्टेशन के नाम को लेकर अभी लोगों में काफी नाराजगी बनी हुई है। ग्रामवासियों का कहना था कि बघवार से रघुनाथपुर गांव की दूरी आठ किलोमीटर है। ऐसे में रघुनाथपुर में बने रेलवे स्टेशन का नाम बघवार रखना किसी भी तरह से उचित नहीं माना जा सकता। आरंभ से ही क्षेत्रीय लोग यही मान रहे थे कि रीवा-सिंगरौली नवीन रेलवे लाइन में रघुनाथपुर में सीधी जिले का पहला रेलवे स्टेशन बनेगा। रेलवे द्वारा रघुनाथपुर में रेलवे स्टेशन का निर्माण भी कराया गया है।

किंतु रेलवे स्टेशन में बघवार दर्ज हो जाने के बाद लोगों को यह जानकारी मिली कि उनके गांव के रेलवे स्टेशन का नाम अब रघुनाथपुर की बजाय बघवार कर दिया गया है। रघुनाथपुर के साथ ही आसपास के गांव के लेागों ने भी रेलवे विभाग के वरिष्ट अधिकारियों के साथ ही जन प्रतिनिधियों से भी यह मांग की है कि रघुनाथपुर में बने रेलवे स्टेशन का नाम रघुनाथपुर किया जाए। जिससे उनके गांव और क्षेत्र की पहचान रेलवे स्टेशन में बनी रह सके।

रेलवे स्टेशन का नाम बदलने ग्रामीणों ने की मांग
गोविंदगढ़ से रामपुर नैकिन के बीच रघुनाथपुर में बने रेलवे स्टेशन का नाम बघवार की बजाय रघुनाथपुर करने की मांग ग्रामीणों ने की है। रेलवे स्टेशन का नाम रघुनाथपुर करने की मांग करने वालों में पूर्व सरपंच रघुनाथपुर गजेन्द्र सिंह बब्बा, जनपद सदस्य नैकिन रघुनाथपुर बसंत मिश्रा, आशुतोष शुक्ला हत्था, मनोज मिश्रा मऊ, संतोष शुक्ला अगहार, उमेश तिवारी रघुनाथपुर, मंडल उपाध्यक्ष रामपुर नैकिन शिवनारायण पाण्डेय, देवेन्द्र गौतम पत्रकार रघुनाथपुर, रामचरित तिवारी रघुनाथपुर, सरपंच रघुनाथपुर शंकरलाल कोल, सरपंच मऊ आशीष बैस, दीपक बैस मऊ, धर्मेन्द्र सिंह मझिगवां, अरविंद तिवारी नैकिन, विनोद त्रिपाठी हत्था आदि शामिल हैं। उक्त ग्रामवासियों का कहना है कि रघुनाथपुर में बने रेलवे स्टेशन का नाम रघुनाथपुर के नाम से ही होना चाहिए। इसके लिए सभी जन प्रतिनिधियों को रेलवे के वरिष्ट अधिकारियों से सुधार कराने के लिए त्वरित पहल करनी चाहिए।

उधर बहरी के पहले रेलवे स्टेशन बनने का भी है विरोध
बहरी के समीपस्थ रेलवे स्टेशन न होने की बजाय गजरही में रेलवे स्टेशन बनने का प्रस्ताव पारित है। इसका भी विरोध ग्रामीण जनों द्वारा किया जा रहा है। वहां भी लोग यह विरोध जता रहे हैं कि बहरी के आगे पताई में रेलवे स्टेशन बनना चाहिए जो कि बहरी बाजार के समीपस्थ है। ऐसे में सांसद से लोगों की उम्मीद है कि इस मामले में उनको द्वारा पहल की जाएगी।

About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp