Sidhi

Sidhi news झगरी में समस्या निवारण शिविर का हुआ आयोजन

Sidhi news सीधी ग्राम पंचायत झगरी के सरपंच रजनी आशीष तिवारी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे कंबल साल प्रमाण पत्र का हुआ। वितरण 154 आवेदन शिविर में प्राप्त हुए। 43 का मौके पर ही निराकारण भी किया गया। इस दौरान रामपुर नैकिन जनपद सीईओ राजीव तिवारी, तहसीलदार नितिन कुमार झोड़, कृषि विभाग के एसडीओ राम कुमार कोल, कृषि विभाग से नोडल अधिकारी स्वास्थ्य विभाग से एएनएम राधा प्यारी शुक्ला

, महिला बाल विकास से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, झगरी, कनकटी, झगरी हल्का पटवारी, अमरेश तिवारी, पंचायत सचिव, पवन कुमार मिश्रा, ग्राम रोजगार सहायक पूजा द्विवेदी, गुजढेर सरपंच करुणा केवट, खैरा के उप सरपंच राजेश सिंह बघेल, वरिष्ठ समाजसेवी गंगा पाण्डेय, बालेंद्र पाण्डेय, शिक्षक एडवोकेट शत्रु सुदन शुक्ला, राम विश्वास कुशवाहा, रामानुज कुशवाहा, राम निरंजन कुशवाहा, मेघनंद यादव, कृष्ण चंद्र कुशवाहा, ब्रजेश कोरी, राजा सिंह, राजेंद्र तिवारी, राघवेंद्र तिवारी, राजेश केवट, रामगोपाल केवट, अनूप विश्वकर्मा, शिक्षक अन्नपूर्णा अग्निहोत्री उपस्थित रहीं। मंच का संचालन गिरजा शुक्ला निवासी खेरा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के बाद बृहद भंडारे का आयोजन भी किया गया। 

About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp