Sidhi news प्रियंका ने इंटरनेशनल लेवल में भारत का लहराया परचम

Sidhi news सीधी जिले की बेटी प्रियंका केवट पिता शिवराज केवट माता सोनिया केवट जो की पुराना स्टेट बैंक के पास पुलिस लाइन सीधी की हैं। जो की एथेंस ग्रीस में दिनांक 28 फरवरी से 2 मार्च 2025 तक आयोजित एक्रोपोलिस इंटरनेशनल ओपन वूशु चैंपियनशिप चली जिसमें जिसमें प्रियंका केवट 48 किलोग्राम भार वर्ग में सिल्वर मेडल जीतकर अपने देश का नाम रोशन किया। आपको बताते चलें कि भारत से अलग-अलग राज्य जिसे कुल 25 प्रतिभागियों ने भाग लिया था जिसमें एक खिलाड़ी वूशु की सीधी जिले मध्य प्रदेश की थी । इस प्रतियोगिता में 14 देश ने इसमें भाग लिया था जिसमें इंडिया को 9 गोल्ड 8 सिल्वर 5 ब्राउंस मेडल प्राप्त हुए । इसका श्रेय उनके माता-पिता व कोच मानिंद शेर अली खान जिला खेल प्रशिक्षक खेल एवं युवा कल्याण विभाग जिला सीधी हो जाता है । इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी अरविंद श्रीवास्तव एवं सभी खेल प्रेमियों सहित सीधी शहर के अन्य लोगों ने बधाई प्रेषित की ।
