Sidhi news सस्ती दरों पर दवाइयां उपलब्ध कराना प्रधानमंत्री का लक्ष्य: सांसद

Sidhi news सीधी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी परियोजना प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र मध्य प्रदेश के सभी जिला केंद्रो पर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा संचालित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा है कि उच्च गुणवत्ता की जीवन रक्षक दवाइयां सस्ती दरो पर आम लोगों को सरल और सहज ढंग से उपलब्ध हो, जिसके लिए हमारे प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र कार्य कर रहे हैं। जन औषधि के माध्यम से लोगों ने लगभग 30 हजार करोड रुपए से अधिक की बचत की है। उक्त आशय के विचार लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद और भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन डॉ. राजेश मिश्रा ने भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा संचालित जिला चिकित्सालय परिसर में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के निरीक्षण के दौरान कही।
सांसद डॉ. मिश्रा ने जन औषधि दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिले के लोग जन औषधि केंद्र का पूरा-पूरा लाभ लें और अपनी खून पसीने की कमाई की बचत करें। निरीक्षण के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष देव कुमार सिंह चौहान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बबीता खरे, सिविल सर्जन दीपा रानी इसरानी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुनीता तिवारी, डॉ. हिमेश पाठक, डॉ. रवि शंकर पटेल, डीपीएम पुष्पेंद्र शुक्ला, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र सिंह मुन्नू, जिला उपाध्यक्ष डॉ. विक्रम सिंह चौहान सहित अनेक डॉक्टर और सैकड़ो गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इसके पूर्व सांसद डॉक्टर मिश्रा का जिला चिकित्सालय के अधिकारी डॉक्टर एवं जन औषधि केंद्र के संचालकों द्वारा माल्यार्पण कर अभिनंदन और स्वागत किया गया।
