Sidhi news पुलिस द्वारा 6 लाख कीमती ज्वलनशील सामग्री के साथ आरोपी गिरफ्तार

पुलिस द्वारा 6 लाख कीमती ज्वलनशील सामग्री के साथ आरोपी गिरफ्तार
सीधी। आवश्यक एवं ज्वलनशील वस्तुओ की कालाबजारी पर सीधी पुलिस की कार्यवाही करते हुये चौकी पिपराव पुलिस ने 6 लाख रुपये कीमती 2200 लीटर डीजल सहित परिवहन में प्रयुक्त वाहन जप्त किया है। पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविन्द्र वर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी अरविन्द श्रीवास्तव व एसडीओपी चुरहट आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी रामपुर नैकिन निरीक्षक सुधांशु तिवारी के नेतृत्व में चौकी प्रभारी पिपराव उप निरीक्षक शेषमणि मिश्रा ने आवश्यक एवं ज्वलनशील वस्तुओं की कालाबाजारी करने वाले आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही कर 2200 लीटर डीजल एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन कुल कीमती 6 लाख रूपये जप्त किये।
घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 13 जनवरी 2025 को चौकी प्रभारी पिपराव उप निरीक्षक शेषमणि मिश्रा को मुखबिर सुचना मिली कि सीधी तरफ से एक पिकअप वाहन क्र. एमपी 53 जीए 2546 अवैध रुप से ड्रमो में डीजल रखे हुये पिपरांव तरफ आ रही है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रामपुर नैकिन निरीक्षक सुधांशु तिवारी, चौकी प्रभारी पिपराव उप निरीक्षक शेषमणि मिश्रा, सउनि ओम प्रकाश गौतम, आरक्षक लक्ष्मीकांत पाण्डेय एवं सचिन कुमार का सराहनीय योगदान रहा है।
