Sidhi news बिजली टावर चोरी के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Sidhi news सीधी बिजली के टावर के एंगल चुराने वाले आरोपी को पिपरांव पुलिस नें हिरासत में लेकर चोरी किये गए एंगल जप्त कर आरोपी को न्यायलय में पेश किया। पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविंद्र वर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविन्द श्रीवास्तव व एसडीओपी चुरहट आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी रामपुर नैकिन के नेतृत्व में उपनिरीक्षक शेषमणि मिश्रा व टीम नें बिजली के टावर के एंगल चुराने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर उससे चोरी किये गए एंगल जप्त करते हुए न्यायलय के समक्ष पेश किया है।
दिनांक 15 फरवरी 2025 को चौकी पिपरांव में मप्र पावर ट्रांसमिशन कम्पनी लिमिटेड टीएलएम उप संभाग रीवा मे परिचालक लाइन अटेंडेंट नें रिपोर्ट किया कि विद्युत लाइन अल्ट्राटेक सीमेन्ट फैक्ट्री बघवार के लिये आये एमएस एंगल को कोई अज्ञात चोर चुरा कर ले गया है। जिसपर मामला पजीबद्ध कर पिपरांव पुलिस नें मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया तो जानकारी प्राप्त हुई कि संदेही विजय सिंह गोंड पिता लोली सिंह गोंड उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम बुढग़ौना चौकी पिपरांव नें ये कृत्य किया है।

जिसके पश्चात संदेही उक्त को चौकी लाकर पूंछताछ किया गया तो उसने अपराध स्वीकार करते हुए चोरी किये गए एंगल पुलिस को जप्त करवाये जिसके पश्चात वैधानिक कार्रवाई उपरांत आरोपी विजय सिंह गोंड पिता लोली सिंह गोंड उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम बुढग़ौना चौकी पिपराँव को न्यायलय के समक्ष पेश किया गया है। उपरोक्त समस्त कार्रवाई में चौकी प्रभारी पिपराँव उप निरीक्षक शेषमणि मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक सतेंद्र सिंह, आरक्षक लक्ष्मीकांत पाण्डेय व सचिन साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।