Sidhi news पंडित दीनदयाल नगर पार्क का होगा सौंदरीकरण — डॉ. राजेश मिश्रा

लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने पंडित दीनदयाल नगर स्थित पार्क के सौंदरीकरण हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी मिनी अग्रवाल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि विगत दिनों एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती पर पंडित दीनदयाल जी के पार्क का सौंदरीकरण हो, लोगों की मांग पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी मिनी अग्रवाल को पार्क के सौंदरीकरण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी मिनी अग्रवाल ने कहा कि जल्द ही हम इस पार्क को भव्य और सुंदर बनाने के लिए कार्य योजना पर कार्य करेंगे। साथ ही पंडित दीनदयाल नगर के प्रवेश द्वार को भी भव्यता प्रदान करेंगे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष देव कुमार सिंह चौहान सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
