Sidhi

Sidhi news गणेश स्कूल में आयोजित हुआ ओरिएंटेशन कार्यक्रम

Sidhi news सीधी स्थानीय श्री गणेश गु्रप ऑफ इंस्टीट्यूशंस पडऱा में संयुक्त शिक्षा संकाय बीएड व डीएलएड श्री गणेश कॉलेज ऑफ एजुकेशन, कमला मेमोरियल कॉलेज ऑफ एजुकेशन और श्री गणेश एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस की ओर से गिरिजा ऑडिटोरियम में सृजन-3 थीम के तहत वार्षिक ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन बहुत जोश और उत्साह के साथ किया गया।

कार्यक्रम में शिक्षा संकाय के छात्र-छात्राओं ने संदेशपरक एजुकेशनल सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। ओरिएंटेशन कार्यक्रम का शुभारंभ मंचस्थ अतिथियों के द्वारा जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में श्रीगणेश शिक्षा समिति के चेयरमैन एमपी शर्मा, विशिष्ट अतिथि संस्था के निदेशक नीरज शर्मा, सहायक निदेशक अरुण ओझा, शिक्षा संकाय से प्राचार्य धनंजय सिंह, प्राचार्य वीके सिंह और कमला कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रोहित सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया।

उसके उपरांत कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा मां सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, गजल, समूह, एकल नृत्य, नाटक, वीर रस कविता और शिक्षाप्रद विभिन्न प्रतियोगिताओं की प्रस्तुती देकर अपना टैलंट दिखाया।  श्री गणेश एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस के प्राचार्य इन्द्रजीत सिंह ने सभी गणमान्य व्यक्तियों, विभागाध्यक्षों, संकाय सदस्यों और छात्रों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम को संबोधित किया और उन्हें अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने संस्थान का संक्षिप्त विवरण दिया गया।

कार्यक्रम का संचालन छात्रा दिव्या सोनी, कुलदीप त्रिपाठी, दिव्यांशी सिंह चौहान एवं दीपू प्रजापति ने किया। कार्यक्रम के अंत में शिक्षा संकाय के इन्द्रजीत सिंह ने उपस्थित जनों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर सहायक प्राध्यपिका आरती सिंह, अमित कुमार मिश्र, दिलीप सिंह परिहार, अवतार कृष्ण, अंकिता सेन समेत सभी प्राध्यापकगण, कर्मचारी और बीएड एवं डीएलएड के सभी प्रशिक्षु उपस्थित रहे।

About The Author

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp