Sidhi

Sidhi news नगर परिषद सीएमओ ने किया पद ग्रहण

नगर परिषद सीएमओ ने किया पद ग्रहण

Sidhi news सीधी नगर परिषद चुरहट में मुख्य नगर पालिका अधिकारी राम अवतार पटेल ने चुरहट नगर परिषद में पद भार ग्रहण कर लिया है। ज्ञात रहे इसके पूर्व में भी 3 साल पहले चुरहट नगर पंचायत में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। सीएमओ रामावतार पटेल के आने से कर्मचारियों एवं आमजन नागरिक में काफी खुशी की लहर देखी जा रही है। पूर्व में इन प्रभारी सीएमओ का कार्यकाल काफी संतोष प्रद था। फिर से आने के बाद उनसे पूंछा गया कि इस बार आपका इस परिषद के प्रति क्या रुख रहेगा।

इस पर उन्होंने कहा   कि  हमारा उद्देश्य है कि हमारे जितने कर्मचारी हैं उनके द्वारा आम जनता के विकास कार्यों में विशेष कार्य हो हम लोगों के शासन के द्वारा नियुक्ति की जाती है, जिस पर नगर पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं समस्त परिषद के पार्षद उन सभी लोगों के साथ एक बैठक बुलाकर चुरहट के हर विकास कार्यों में चाहे स्वच्छता हो या नाली रोड सडक़ या अन्य विकास जो भी हो सभी विकास कार्यों को पूरा करने का हम प्रयास करेंगे यही हमारा उद्देश्य है। इस कार्यक्रम में अंबुज तिवारी, मानिक लाल गुप्ता, बलराम पाण्डेय, शैलेंद्र पाण्डेय की उपस्थिति रही। 

About The Author

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp