Sidhi news मोटरसाइकिल से दक्षिण भारत की यात्रा कर लौटे डॉ त्रिपाठी का सांसद डॉक्टर मिश्रा ने किया अभिनंदन

Sidhi news सीधी । भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद प्रतिनिधि डॉ.देवेंद्र त्रिपाठी जी एवं अशोक द्विवेदी विगत दिनों मोटर साइकिल से दक्षिण भारत के प्रमुख तीर्थ स्थानों की यात्रा 21 दिनों में सम्पन्न किए जाने पर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने उनके निवास पहुँच कर भेंट की एवं इस सफल यात्रा की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए अभिनंदन किया। इस अवसर पर अनेक पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यात्रा रही ऐतिहासिक और भव्य— डॉ देवेंद्र त्रिपाठी
मोटरसाइकिल से 21 दिनों में दक्षिण भारत की यात्रा से लौटे डॉक्टर देवेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि यात्रा ऐतिहासिक और सुखद रही। यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधुनिक भारत की झलक जगह-जगह देखने को मिली। विकास के साथ-साथ विरासत को भी संभालने का कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने किया है। रास्ते में आए हुए ऐतिहासिक स्थल, धार्मिक स्थल और पर्यटन स्थल सभी भव्य और दिव्य हो रहे हैं। यात्रा सफल और सुखद रही, इसके लिए सभी स्वजनो का हार्दिक अभिनंदन करता हूं।
