Sidhi news मझौली पुलिस ने पकड़ा ढ़ाई लाख कीमती हरे पेंड़ का गांजा
Sidhi news सीधी। अवैध नशे के विरूद्ध विशेष अभियान के तहत सीधी पुलिस बड़ी कार्यवाही की। थाना मझौली पुलिस ने 2.30 लाख रूपये कीमती 23 किलोग्राम हरे गांजा पेड़ के साथ 1 आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक डॉ. रविन्द्र वर्मा के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविन्द श्रीवास्तव एवं एसडीओपी कुसमी रोशनी ठाकुर के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी मझौली उप निरीक्षक दीपक बघेल के नेतृत्व में अवैध नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मझौली पुलिस ने 2 लाख 30 हजार रुपये कीमती 23 किलोग्राम हरे गांजा पेड़ को जप्त करते हुए 1 आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस के अनुसार आज दिनांक 14 नवंबर 2024 थाना प्रभारी मझौली को जरिये मुखविर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम अमझर धवाखोह टोला का रामनिवास सिहं गोड अपने घर के पीछे बाडी के अंदर गांजा के हरे पेड अत्याधिक संख्या में लगाया है जो काफी बडे बडे है। उक्त सूचना से थाना प्रभारी मझौली द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाकर उनके मार्गदर्शन में एक टीम गठित कर मुखिवर के बताये स्थान ग्राम अमझर धवाखोह टोला रवाना किया गया। टीम रवाना होकर ग्राम अमझर धवाखोह टोला में मुखविर के बताये अनुसार संदेही रामनिवास सिंह गोड के घर पहुची तो संदेही रामनिवास सिंह गोड अपने घर में मिला जिसके बाड़ी की तलाशी ली गई
तो मादक पदार्थ गांजा के हरे पौधे पेड लगे हुये मिले जिनको गिनवाया गया तो कुल 6 नग पौधे पेड पाये गये तथा पौधे की पहचान की गई तो मादक पदार्थ गाजा के पौधे पेड होना पाये गये।
समस्त 6 नग मादक पदार्थ गांजा के पौधे पेड की तौल कराया गया जो कुल 22 किलो 925 ग्राम वजन मादक पदार्थ गांजा के हरे पौधो पेड़ कीमती 2 लाख 30 हजार रूपये का पाया गया। संदेही रामनिवास सिंह गोड़ पिता स्व. ललोहर सिंह गोड़ उम्र 50 वर्ष साकिन अमझर धवाखोह थाना मझौली से उक्त गांजा के पौधे रोपने के संबंध में वैद्य कागजात की मांग की गई जो कोई कागजात पेश नहीं किया जिससे संदेही का यह कृत्य धारा 8/20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध अपराध कायम कर अवैध मादक पदार्थ गांजा को जप्त किया जाकर आरोपी रामनिवास सिंह गोड़ पिता स्व. ललोहर सिंह गोड़ उम्र 50 वर्ष साकिन अमझर धवाखोह थाना मझौली जिला सीधी को गिरफ्तार कर मामले को विवेचना में लिया गया है। उक्त समस्त मामले में थाना प्रभारी मझौली उनि. दीपक बघेल, सउनि संदीप वर्मा, प्रआर महेन्द्र सिंह पाटले, धीरेन्द्र सिंह बागरी, बृजेश पनिका, लालमणि रावत, अनूप सिंह पेन्ड्रो, आर. दीपनारायण सिंह, तिलकराज सिंह एवं प्रकाश मण्डलोई का विशेष सराहनीय योगदान रहा।