Sidhi news कमर्जी पुलिस नें नशीली सिरप के बिक्रेता को किया गिरफ्तार, लगभग 10 हजार रूपए कीमती नशीला पदार्थ किया जप्त ।

Sidhi news पुलिस अधीक्षक डॉ रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द श्रीवास्तव व एसडीओपी चुरहट श्री आशुतोष द्विवेदी के कुशल मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी कमर्जी उप निरी0 पवन सिंह के नेतृत्व कमर्जी पुलिस नें नशीली सिरप के बिक्रेता को गिरफ्तार करते हुए आरोपी के कब्जे से लगभग 10 हजार रूपए कीमती नशीला पदार्थ किया जप्त कर आपराधिक मामला दर्ज किया है।
थाना प्रभारी कमर्जी उनि0 पवन सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बरिगवा का सुजीत उर्फ गोलू पटेल अपने घर मे भूषा वाले कमरे में अवैध कोरेक्स सीरप बिक्री करने हेतु रख कर ग्राहको का इंतजार कर रहा है। सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी कमर्जी ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत कराते हुए उनके निर्देशानुसार सहायक उप निरी विनोद त्रिपाठी के नेतृत्व में टीम का गठन कर मुखबिर की सूचना के तस्दीक एवं कार्रवाई हेतु रवाना हुए। एवं ग्राम बरिगवा पहुँच कर सुजीत उर्फ गोलू पटेल के घर की घेराबंदी किये तो ग्राम बरिंगवा मे सुजीत पटेल घर के पास एक व्यक्ति बैठे दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस स्टाफ द्वारा पकड़ा गया।
नाम पता पूछने पर अपना नाम सुजीत उर्फ गोलू पटेल पिता बुद्धसेन पटेल उम्र 20 साल निवासी बरिगवा थाना कमर्जी जिला सीधी (म.प्र.) का होना बताया उसके पश्चात तलाशी लेने पर सुजीत उर्फ गोलू पटेल के पैंट जेब मे 2-2 कुल 04 शीशी नशीली आनरेक्स कफ सिरफ सिरफ मिला पूछताछ की गई तो अपने भूसा वाले मकान मे नशीली सिरप छिपाकर रखना बताया जो कमरा अंदर मे चेक किया गया जिसमें प्लास्टिक के थैले मे कोडीन फास्फेट युक्त विंग्स कम्पनी की आनरेक्स कफ सीलबंद 36 शीशी मिली।
उसके पश्चात कुल 40 शीशी नशीली सिरप कीमती 10,000 /- रुपये को जप्त कर आरोपी सुजीत उर्फ गोलू पटेल पिता बुद्धसेन पटेल उम्र 20 साल निवासी बरिगवा थाना कमर्जी जिला सीधी का उक्त कृत्य धारा 5/13 म.प्र. ड्रग्स कन्ट्रोल अधिनियम 1949 व 8/21,22 एनडीपीएस एक्ट के तहत् दण्डनीय पाये जाने से आरोपी उक्त को गिरफ्तार कर थाना लाया गया एवं मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई उपरांत माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहा से जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला सीधी दाखिल कराया गया है।
समस्त कार्रवाई में उनि पवन सिंह सउनि, विनोद कुमार त्रिपाठी,प्रधान आरक्षक अभय वर्मा, महिला प्रधान आरक्षक सविता साकेत, आर मुकेश रावत, आर नीरज सिंह,आर सतीश मिश्रा शामिल रहे।
