Sidhi

Sidhi news फरार दो स्थाई वारंटियों को जमोड़ी पुलिस नें गिरफ्तार कर पेश किया न्यायलय

Sidhi news पुलिस अधीक्षक डॉ रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द श्रीवास्तव व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती गायत्री तिवारी के कुशल मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी जमोड़ी उप निरी0 दिव्यप्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में जमोड़ी पुलिस नें दो स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायलय के समक्ष पेश किया है।

वर्ष 2019 के आपराधिक मामले में जारी स्थाई वारंट, वारंटी प्रिंस कोल पिता प्रेमलाल कोल उम्र 23 वर्ष निवासी मधुरी कोठार एवं वर्ष 2019 के ही एक अन्य मामले के फरार आरोपी दादूलाल रावत पिता रानिहोर रावत उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम सोनवर्षा थाना जमोडी को जमोड़ी पुलिस नें गिरफ्तार किया है। उक्त दोनों आरोपी वर्ष 2019 से अपराध करके फरार हो गए थे जो जमोड़ी पुलिस आरोपियों की सतत पता तलाश कर रही थी जो मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है एवं माननीय न्यायलय के समक्ष पेश किया गया है।
  

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी जमोड़ी उप निरी दिव्य प्रकाश त्रिपाठी, प्रआर. राजलाल भौरे, प्रआर. अवनीश सिंह, आर. मानेन्द्र शुक्ला कर विशेष योगदान रहा है।

About The Author

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp