Sidhi

Sidhi news लम्बे समय से फरार चल रहे 06 आरोपियों के जमोड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार पेश किया न्यायालय ।



Sidhi news सीधी पुलिस अधीक्षक डॉ. रविन्द्र वर्मा के कुशल निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती गायत्री के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जमोड़ी उप निरी दिव्य प्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में जमोड़ी पुलिस ने लम्बे समय से फरार चल रहे 06 वारंटी आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।

मामला विवरण
        बीते दिनांक 22.03.2025 को थाना प्रभारी जमोड़ी उप निरी0 दिव्य प्रकश त्रिपाठी ने लम्बे समय से फरार चल रहे आरोपियों के धर पकड़ हेतु पुलिस की टीम गठित कर रवाना हुए जो, आरोपी – 1.  रजनीश साकेत पिता शिव शंकर साकेत निवासी पड़रा,2. प्रमोद पिता चरकू कोल निवासी देवादाढ़, 3.महेश पिता जमुना साकेत निवासी डडहवा, 4. हीरा कुमार पिता लालमणि गुप्ता निवासी जनकपुर,5. परमेश्वर उर्फ बाबूलाल पिता मोहन साकेत निवासी डडहवा, 6.आनंद पिता सुदर्शन यादव निवासी पनवार बघेलान थाना जमोड़ी को गिरफ्तार कर थाना लाई।

उक्त चारों आरोपियों के विरुद्ध वर्ष 2019,2020,2023,2024 में पृथक पृथक आपराधिक मामले दर्ज थे जो अपराध करने बाद से ही फरार हो गए थे। कल दिनांक 22.03.25 को थाना प्रभारी जमोड़ी को उक्त आरोपियों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त होने पर थाना प्रभारी ने जमोड़ी ने पुलिस की टीमें रावना कर उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई उपरांत आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
    

समस्त कार्रवाई में उनि दिव्य प्रकाश त्रिपाठी, प्रधान आर0- अवनीश सिंह , गुरु प्रसन्न, आर0 – मानेंद्र शुक्ला, नीरज पाराशर, के पी सिंह, राजू यादव एवं अतुल सिंह शामिल रहे।

About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp