Sidhi news इन्द्रवती नाट्य समिति ने मनाया फाग महोत्सव

Sidhi news सीधी। फाग महोत्सव के द्वितीय दिवस बरसेनी में फाग की धूम रही। जहां वरिष्ठ रामायण गायक रामावतार मिश्र के मुख्य आतिथ्य व पंजाब सिंह पूर्व सरपंच नारो की अध्यक्षता में फाग गायन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। सीधी की अग्रणी संस्था इन्द्रवती नाट्य समिति पिछले 20 वर्षों से पारंपरिक रंगमंच के साथ-साथ बघेली लोक संस्कृति और साहित्य के संवर्धन और संरक्षण के लिए सराहनीय कार्य कर रही है। इसी उद्देश्य से हर वर्ष बघेलखंड के गांव-गांव में फाग महोत्सव का आयोजन किया जाता है।
इस वर्ष समिति द्वारा पांच दिवसीय बघेली फाग महोत्सव का आयोजन किया गया है जिसके अंतर्गत प्रथम दिवस बकवा तथा द्वितीय दिवस इन्द्रवती लोक कला ग्राम बरसेनी में फाग महोत्सव का आयोजन किया गया। जहां स्थानीय लोक गायकों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। सर्वप्रथम अरे हां भाई पहिले देबी सारदा गाय लेइहे फाग गीत गायन से शुरुआत हुई और क्रमश: बघेलखंड में गाई जाने वाली फाग राग परम्परा के अनेकों गीत फगुआ प्रस्तुत किए गए। महोत्सव को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

महोत्सव का आयोजन एक्सट्रीम आर्ट एण्ड एजुकेशनल सोसाइटी के प्रबंधन में किया जा रहा है जिसकी परिकल्पना नीरज कुंदेर ने किया है। संयोजन रोशनी प्रसाद मिश्र तथा आयोजन के सहयोगी रजनीश जायसवाल और प्रजीत साकेत हैं। स्थानीय संयोजन सुखसेन सिंह का रहा। फाग गायकों में मुख्य रूप से जयबली सिंह, रविराज सिंह, राजभान बैगा, अनिल सिंह, ललुआ पनिका, राजमन साहू, सोनू सिंह, लखपती प्रजापति, नंदकुमार सिंह, राज प्रताप सिंह, मोल प्रसाद पनिका, राम जियामन पनिका व राजेश सिंह सहित कई कलाकार शामिल हुए। फाग महोत्सव के तृतीय दिवस का आयोजन आज इन्द्रवती लोक कला ग्राम रामपुर सीधी में 11 बजे पूर्वाह्न से रखा गया है जिसमें ज्यादा से ज्यादा तादात में शामिल होने के लिए महोत्सव संयोजक रोशनी प्रसाद मिश्र ने अपील किया है।