Sidhi

Sidhi news स्व. अर्जुन सिंह की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि देने सैकड़ों लोग हुए सरीक 

 

Sidhi news सीधी। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. अर्जुन सिंह के पुण्यतिथि पर समाधि स्थल राव सागर चुरहट का वातावरण किसी तीर्थ स्थल से कम नहीं था। विगत वर्षों की तरह ही इस वर्ष भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम रखा गया था। चुरहट विधायक अजय सिंह राहुल भैया के अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम में जिला सहित संभाग व प्रदेश के हजारों लोगों ने पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए दाऊ साहब के प्रति अपनी विनम्र श्रद्धांजलि व्यक्त की। तथा उनके बताए हुए मार्गो पर चलने विचारों का अनुसरण करने का संकल्प लिया।

सीधी सांसद डॉ. राजेश मिश्रा भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे
सीधी लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने आज स्व. अर्जुन सिंह के पुण्यतिथि पर समाधि स्थल राव सागर चुरहट पहुंचकर चुरहट विधायक अजय सिंह राहुल भैया से मिले और उन्ही के साथ स्व. अर्जुन सिंह के समाधि में श्रद्धांजलि अर्पित की। डॉ. राजेश मिश्रा का पैतृक गांव चुरहट के पास ही कपुरी में है। उनके परिवार के राव साहब चुरहट परिवार से पीढ़ी दर पीढ़ी से सामाजिक व पारिवारिक संबंध रहे उसी परंपरा के अनुकूल डॉक्टर मिश्रा ने उपस्थित होकर अपने सदाशयता का परिचय दिया।

भजन गायकी की मनमोहक प्रस्तुति
इस अवसर पर भोपाल से आए लोकप्रिय गायक अखिलेश तिवारी के दल ने भक्ति और भजन गायकी प्रस्तुत करते हुए उपस्थित लोगों का मनमोह लिया। चुरहट विधायक अजय सिंह राहुल भैया ने गायक दल का स्वागत किया। डॉ. महेंद्र सिंह चौहान ने दाऊ साहब के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा श्रद्धांजलि सभा में पधारने वाले सभी जनों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया ।

समाधि स्थल में जलपान सहित बैठने की व्यापक और समुचित व्यवस्था की गई थी। आगंतुकों के सम्मान व सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा गया था। समाधि स्थल को फूल मालाओं से सजाकर आकर्षक बनाया गया था। भारत सिंह के नेतृत्व में हर स्थल पर वालंटियर तैनात किए गए थे। स्व. दाऊ साहब के प्रति समर्पित किसी अनुयाई के द्वारा सभी आगंतुकों को स्व. अर्जुन सिंह जी का एक-एक रंगीन कैलेंडर वितरित किया गया।

सर्वप्रथम गुढ़ तिराहा में श्रद्धांजलि
नगर पंचायत कार्यालय चुरहट के पास गुढ़ तिराहा स्थित स्व. अर्जुन सिंह के प्रतिमा स्थल पर भी श्रद्धांजलि का कार्यक्रम रखा गया था। स्व. दाऊ साहब के कनिष्ठ पुत्र तथा चुरहट विधायक अजय सिंह राहुल भैया ने सबसे पहले सुबह प्रतिमा स्थल में पहुंचकर माल्यार्पण करके अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ में नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मोनिका गुप्ता, पार्षद गण व कांग्रेस के अनेक स्थानीय पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्रद्धांजलि देने इनकी रही उपस्थिति
सीधी सांसद राजेश मिश्रा, पूर्व राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल, पूर्व मंत्री बंसमणी वर्मा, पूर्व मंत्री कमलेश्वर द्विवेदी, पूर्व महापौर राजा राम त्रिपाठी, पूर्व सांसद मानिक सिंह, अभय सिंह रोली, अतुल सिंह परिहार, पूर्व विधायक अजय टंडन, सुखेन्द्र सिंह बन्ना, कल्पना वर्मा, सस्वती सिंह, डॉ. महेन्द्र सिंह चौहान, जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह, दिलीप मिश्रा, अरविन्द सिंह, ज्ञानेंद्र द्विवेदी, शिवप्रसाद प्रधान, पदमेश गौतम, आजाद बहादुर सिंह, गिरीश सिंह, रमाशंकर पटेल, अजय शुक्ला, जीतेन्द्र मिश्रा, चक्रधर सिंह, गिरजेश पाण्डेय, अरविन्द मिश्रा, आशुतोष तिवारी, मुस्ताक खान, वरिष्ठ अधिवक्ता सोमेश्वर सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष काजल वर्मा, मोनिका गुप्ता, उर्मिला साकेत, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश सिंह, बबिता साकेत, विद्यावती पटेल, कविता पाण्डेय, मधु शर्मा, बसंती कोल, रोशनी धुर्वे, शशिकला द्विवेदी, शीलारानी साकेत, लक्ष्मी सिंह परिहार, वसुधा सिंह स्नेहलता सिंह, रोशनी सिंह, नीलम सिंह, कुमुदनी सिंह, उर्मिला पाण्डेय, निशा सिंह, गीता सिंह, वंदना सिंह, प्रभा जीतू बागरी, कृतिमा सिंह सहित हजारों की संख्या में नागरिको, बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों, राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने समाधि स्थल पर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की।

About The Author

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp