Sidhi news तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश तापमान में आई गिरावट तीन दिनों से आंधी-तूफान से बढ़ी परेशानी
शादी-व्याह के सीजन में मौसम ने बढ़ाई मुसीबतें

Sidhi news सीधी। इन दिनों मौसम ने अचानक बदलाव देखने को मिल रहा है। जिले में आंधी तूफान के बाद गरज-चमक के साथ बारिश हुई। इस बारिश से जिले में तापमान में काफी गिरावट आई है। आम नागरिकों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। वहीं तेज आंधी के चलते पेड़ ढहने से घर को छति पहुंचने सहित अन्य तरह के नुकसान भी हुए हैं।
जिले में मौसम के मिजाज ने मंगलवार को अचानक करवट ली। सुबह की तेज धूप व गर्मी से लोग परेशान रहे और अचानक दोपहर बाद आसमान पर काले बादल छाने लगे और दिन में अंधेरा छा छाने लगा। आंधी तूफान के साथ तेज बारिश भी हुई। आंधी और बारिश से आम की फसल को नुकसान की आशंका जताई जा रही है। आंधी से उड़ रही धूल ने लोगों को परेशान किया। दोपहर करीब तीन बजे तेज बारिश शुरू हो गई। करीब आधे घंटे तक हल्की बारिश हुई। मौसम विशेषज्ञ के अनुसार वर्तमान में प्रदेश सहित जिले में 3 साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रक की हलचल देखने को मिल रही है। इसके कारण से बारिश और आंधी का दौर चल रहा है। आने वाले कुछ दिनों में बारिश के साथ गर्मी का असर भी देखने को मिलने की संभावना है।
कार के ऊपर गिरा पेंड, क्षतिग्रस्त हुआ वाहन
जिला मुख्यालय के पास पोस्ट आफिस के सामने एक्सिवी कार के ऊपर तेज तूफान के कारण पेंड़ गिर गया। जिससे कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। बताया गया है कि कार क्रमांक एमपी 07 जेड डब्ल्यू 1544 सडक़ के किनारे खड़ी थी। अचानक तेज तूफान आने के कारण पेंड़ गिरने के कारण पूरी तरह से कार क्षतिग्रस्त हो गई है।
शहर एवं ग्रामों में घंटों रही बिजली बाधित
सोमवार को दोपहर बाद बरसात में आंधी तूफान के बीच शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई। दोपहर करीब दो बजे से विद्युत आपूर्ति ठप होने के बाद करीब 6 बजे तक 4 घंटे बाद विद्युत आपूर्ति बहाल की जा सकी। पंखे कूलर एसी बंद रहे, जिससे गर्मी का एहसास होता रहा। वहीं कंप्यूटर आदि से आवश्यक दस्तावेजों को निकालने में कठिनाई हुई, लिहाजा आमजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
आम की फसल को हुआ नुकसान
इस साल आम के बगीचे में पेड़ पर फल देखकर किसान काफी खुश थे। क्योंकि पेड़ों पर काफी फल लदे हुए हैं, जिस फल को देखकर किसान मन में कई उम्मीद पालकर दिन-रात रखवाली कर रहे थे। लेकिन अब बार-बार आंधी तूफान के आने से कच्चे फल टूटकर गिरने से किसानों की उम्मीद खत्म होने के साथ-साथ चिंता भी सताने लगी है। दरअसल बरसात और आंधी तूफान से आम की फसलों को नुकसान हुआ। आंधी आने के कारण बगीचों में आम के कच्चे फल टूट कर बिखर गये। बे मौसम बरसात आंधी तूफान तूफान के चलते आम की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है।
