Sidhi news विद्युत वितरण केंद्र बहरी में किया गया कर्मचारियों का सम्मान

Sidhi news बहरी। आपको बता दें कि एमडी अनय द्विवेदी के निर्देशन पर जिले के हर विद्युत केंद्रो में कर्मचारियों का सम्मान का कार्यक्रम रखा गया। जहां मुख्य रूप से विद्युत वितरण केंद्र बहरी के कनिष्ठ अभियंता राजेश पांडे के द्वारा कर्मचारियों का सम्मान कार्यक्रम रखा गया और कर्मचारियों को माल्यार्पण एवं चंदन लगाकर स्वागत किया गया। इसके बाद सभी के साथ बैठकर स्वल्पाहार की व्यवस्था रखी गई। वहीं कनिष्ठ अभियंता राजेश पाण्डेय का कहना है कि हर वर्ष की बात इस वर्ष भी एमडी के निर्देशन पर सम्मान समारोह का कार्यक्रम रखा गया और सभी दिन रात काम करने वाले कर्मचारियों का सम्मान किया गया जिससे कि अधिकारी कर्मचारी और ऊर्जा के साथ क्षेत्र में लोगों को सेवा दे सकें और इनका उत्साह वर्धन हो सके।
