Sidhi News पुलिस उप महानिरीक्षक रीवा क्षेत्र, रीवा ने पुलिस अधीक्षक सीधी के साथ ली अपराध समीक्षा बैठक, सभी पुलिस अधिकारी एवं थाना व चौकी प्रभारी हुए शामिल।

जनवरी से अभी तक के कार्यवाहियों की त्रिवर्षीय तुलनात्मक समीक्षा कर जिले की कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
Sidhi News सीधी।*आज दिनांक 20.05.2025 को समय दोपहर 02:00 बजे पुलिस उप महानिरीक्षक रीवा क्षेत्र, रीवा श्री राजेश सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविन्द्र वर्मा के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में जिले के थाना व चौकी प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय द्वारा सर्वप्रथम माह जनवरी से अभी तक के अपराधों का त्रिवर्षीय तुलनात्मक समीक्षा कर सभी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सहित थाना/चौकी प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये जो निम्नानुसार है:-
👉थाना एवं चौकी परिसर में आसपास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखे।
👉 लापता हुए नाबालिक बच्चों को प्राथमिकता देते हुए जल्द से जल्द सकुशल दस्तयाब कर परिजनों के हवाले करें।
👉 महिला एवं बच्चों के विरुद्ध घटित अपराधों को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों पर कठोर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें तथा महिला संबंधी अपराधों में प्रभावी वैधानिक कार्यवाही करें।
👉 सीसीटीएनएस, ई-रक्षा ऐप एवं आईसीजेएस का अधिकतम प्रयोग सुनिश्चित किया जाए।
👉 अधिक से अधिक स्थायी एवं गिरफ्तारी वारंटो की तामिली कराया जाना सुनिश्चित करें।
👉 सभी थाना/चौकी क्षेत्रों मे पुलिस की विजिबिलिटी बढ़ाएं, सामुदायिक पुलिसिंग पर भी काम करें।
👉 पुराने मामलों में फरार आरोपियों की अतिशीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करें आवश्यक हो तो इनाम राशि बढ़ाने हेतु प्रतिवेदन तैयार कर प्रेषित करें।
👉 हत्या, लूट एवं बलात्कार जैसे गंभीर अपराधों की त्वरित विवेचना कर शीघ्र गिरफ्तारी हो।
👉 असामाजिक एवं आपराधिक तत्वों को पूर्व से चिन्हित कर उनपर वैधानिक कार्रवाई करते हुए उन्हें प्रतिबंधित करें तथा जमानत पर रिहा अपराधियों पर सतत निगरानी रखी जाए।
👉 मर्ग प्रकरणों का शीघ्र निराकरण हो, एवं एफएसएल रिपोर्ट विलंब की स्थिति में वरिष्ठ स्तर से पत्राचार किया जाए।
👉 अवैध शराब एवं मादक पदार्थ के परिवहन, भण्डारण एवं विक्रय पर कठोर कार्यवाही हो।



अंत में उप पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा सीधी पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही से संतुष्ट होकर इसी प्रकार आगे भी काम करने हेतु प्रोत्साहित किया गया बैठक मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द श्रीवास्तव, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती गायत्री तिवारी, एसडीओपी कुसमी सुश्री रोशनी ठाकुर, एसडीओपी चुरहट श्री आशुतोष द्विवेदी, रक्षित निरी0 श्री वीरेंद्र कुमरे एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारी तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा।