Sidhi

Sidhi news बाणसागर नहर में मिला प्रेमी युगल का शव, जांच में जुटी पुलिस

सीधी।  कमर्जी थाना अंतर्गत झगरौंही के समीप उत्तर प्रदेश बाणसागर नहर में आज सुबह युवक और युवती का शव मिलने से समूचे इलाके में सनसनी फैल गई। बताया गया है कि युवक और युवती एक-दूसरे को जानते थे। कमर्जी थाना पुलिस के अनुसार चरवाहा सत्यभान साकेत ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी कि उत्तर प्रदेश नहर के ऊपर एक बाइक खड़ी है। नीचे पानी में एक युवक का शव है। कुछ समय बाद डेढ़ किलोमीटर दूर युवती का शव नहर में मिलने की सूचना भी मिली।

पुलिस ने दोनो शवों को बाहर निकलवाकर शिनाख्तगी की कार्यवाही की। युवक मुबारक अली निवासी ग्राम गेरुआ, थाना अमिलिया का रहने वाला था वहीं युवती खुशबू निश ग्राम खोरबा खास, थाना कमर्जी की रहने वाली थी। अब कमर्जी थाना पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि युवक एवं युवती ने नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या की अथवा मौत का कारण कुछ और भी है। पुलिस इसके लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने का इंतजार कर रही है। साथ ही मृतकों के परिजनों से भी आवश्यक जानकारियों जुटाई जा रही हैं।

जानकारी मिलने के बाद शव को निकाला गया बाहर: पवन
इस संबंध में थाना प्रभारी कमर्जी पवन सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश बाणसागर नहर में झगरौंही के समीप आज सुबह एक युवक का शव दिखने की सूचना प्राप्त हुई थी। कुछ समय बाद ही यहां से करीब डेढ़ किलोमीटर आगे नहर में एक युवती का शव दिखने की सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनो शवों को बाहर निकलवाया। दोनो शवों की शिनाख्त होने के पश्चात पंचनामा तैयार किया गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की व्यवस्था की गई।

About The Author

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp