Sidhi news लोक सेवा केंद्र में भर्रेशाही की हो रही शिकायतें

Sidhi news रामपुर नैकिन। लोकसेवा रामपुर नैकिन में ठेकेदार एवं कर्मचारियों के तानासाही एवं मिलीभगत से गरीब किसान एवं ग्रामीण जन लुट रहे हैं। रामपुर नैकिन लोकसेवा में आदेश के नकल एवं आधार कार्ड सुधार के नाम से प्रति व्यक्ति 200 से 300 रुपए वसूले जा रहे हैं। इसी प्रकार नकल प्रति पेज निर्धारित राशि से 20 या 30 रुपए ज्यादा वसूले जा रहे हैं। लोकसेवा के द्वारा तत्काल सुविधा मुहैय्या कराने के लिए स्पेशल राशि वसूलने में माहिर है लेकिन इन सब भ्रष्टाचार की बदबू अधिकारियों के नाक तक नहीं जा रही या जा भी रही लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
ग्रामीण जनता त्रस्त होकर अब समाजसेवी एवं पत्रकारों से अपनी पीड़ा बयां कर रही है। अब देखना है कि इस मामले में क्या कार्यवाही होती है। मामले को लेकर कई लोगों ने शिकायतें भी किया लेकिन जिम्मेदार अधिकारी कार्यवाही नहीं करते हैं। जिस वजह से हालत यह है कि यहां बिना पैसे के कोई काम नहीं होता है। जनता उम्मीद लेकर आती है लेकिन बिना रकम दिए लोक सेवा केंद्र में काम न होने से लोगों में काफी नाराजगी भी देखने को मिल रही है।
