Sidhi news शासकीय महाविद्यालय मड़वास में भारतीय ज्ञान परंपरा की प्रतियोगिताएं हुई सम्पन्न
मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार एवं अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पी.के. सिंह के मार्गदर्शन में शासकीय महाविद्यालय मड़वास में ‘‘भारतीय ज्ञान परंपरा’’ के अंतर्गत भाषण, निबंध, लोक गान, लोक नृत्य एवं प्रश्नमंच की प्रतियोगिताओं का समापन समारोह सम्पन्न हुआ। आज होने वाले इस समापन समारोह में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार, प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह वितरित किया गया।
कार्यक्रम में स्वागत एव अध्यक्षीय उद्धबोधन प्राचार्य डॉ. आई.पी. प्रजापति ने किया। उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्री पवन मिश्रा अध्यक्ष जनभागीदारी समिति शासकीय महाविद्यालय मझौली उपस्थित थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्राचीन ग्रंथ और परंपराएं हमारे मार्गदर्शक हैं जो हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती मंजू सिंह प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय मड़वास उपस्थित थी। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को कभी अहंकार नही पालना चाहिए इसके साथ ही सभी प्रतिभागी छात्रों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित एड. अमरनाथ तिवारी ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही हमारी उन्नति सम्भव है।
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. दीपक अग्निहोत्री एवं डॉ. आकांक्षा मिश्रा ने किया। आभार प्रदर्शन डॉ. पंकज मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ संगीता मिश्रा, डॉ निशा सिंह, डॉ. ज्योति रजक, डॉ संध्या वर्मा, डॉ अमिता खरे, डॉ कमलेश जायसवाल, डॉ अनुराग तिवारी, डॉ रामधारी जायसवाल, डॉ राजेश पटेल, प्रो. प्रवीण कुमार साकेत, डॉ सुरेंद्र गुप्ता, श्री सुंदर लाल प्रजापति, श्री अनिल केवट सहित महाविद्यालय के छात्र/छात्रायें उपस्थित रहे।