Sidhi

Sidhi news शहर में भोले बाबा की बारात देखने उमड़े शहरवासी फूलमती मंदिर में शिव-पार्वती का धूमधाम से हुआ विवाह

Sidhi news सीधी। युवा व्यापारी संघ सीधी द्वारा महाशिवरात्रि पर शहर में भोलेबाबा की भव्य बारात स्थानीय सम्राट चौक से देर शाम को निकाली गई। बारात में शिव भक्त युवा वर्ग, मातृ शक्तियां एवं वरिष्ट जन सम्मिलित हुए। शिव बारात का शुभारंभ शिव जी की आराधना एवं भव्य आरती के साथ हुआ। इसके उपरांत भोलेनाथ की बारात ने सम्राट चौक से प्रस्थान किया। बारात के शुभारंभ में विकास भवन के सामने बारातियों का भव्य स्वागत किया गया तथा भगवान शिव की पूजा-अर्चना हुई। पुराना बस स्टैण्ड में सोनांचल सेवा समिति द्वारा बारातियों का भव्य स्वागत किया गया तथा शिव की आराधना हुई।

बारात में दूल्हे भोलेनाथ के साथ सभी बाराती बैण्ड और डीजे की धुन पर थिरकते हुए फूलमती मंदिर पहुंचे। यहां रात करीब 10 बजे से भोलेनाथ का पार्वती जी के साथ विवाह कार्यक्रम शुरू किया गया। विवाह संपन्न होने के पश्चात यहां व्यापारी संघ द्वारा महाप्रसाद का वितरण भी किया गया। बारात में शामिल होने वाले सभी भक्तगण पीले वस्त्र में शामिल रहे। महाशिवरात्रि पर निकाली गई बारात में देवी-देवताओं के साथ ही साधू संतों, अघोरियों को भी आमंत्रित किया गया था। 

इस दौरान व्यापारी संघ अध्यक्ष लालचंद गुप्ता के मार्गदर्शन में युवा व्यापारी संघ के अध्यक्ष सनी मोटवानी, कार्यकारी अध्यक्ष रत्नीश सोनी, महामंत्री मयंक बत्रा, अमित गुप्ता, पंकज कुशवाहा, अजीत सिंह, सतीश गुप्ता, अमित सिंह सेंगर, ओमप्रकाश सिंह, धीरज सिंह, वीरेन्द्र गुप्ता, राहुल गुप्ता एवं अन्य पदाधिकारियों के विशेष योगदान से कार्यक्रम पूरी भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। भोलेबाबा की बारात में सीधी विधायक श्रीमती रीती पाठक, वरिष्ठ अधिवक्ता चन्द्रमोहन गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष देवकुमार सिंह, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह मुन्नू, पूर्व भाजपा अध्यक्ष इंद्रशरण सिंह, समाजसेवी डॉ. अनूप मिश्रा, कमल कामदार, भीम कामदार, भाजपा नेत्री अंजू पाठक, विभा शर्मा समेत हजारों की संख्या में व्यवसायी, गणमान्य नागरिक शामिल रहे। भोलेबाबा की बारात में शामिल मातृ शक्तियों में सबसे ज्यादा उत्साह नजर आ रहा था।

बारात का जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत
शहर में भगवान शिव की निकाली गई बारात का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। स्वागत करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। बारात में शामिल बारातियों द्वारा डीजे की धुन में थिरकते हुए सम्राट चौक से लेकर अस्पताल तिराहा, लालता चौक, सोनांचल बस स्टैण्ड, पटेल पुल, अमहा फूलमती मंदिर तक की दूरी तय की गई। शिव जी की बारात में हजारों बाराती शामिल रहे। भगवान शिव के बारात में बाराती बनने का सौभाग्य मिलने से बारातियों में काफी उत्साह नजर आया। खासतौर से अघोरी राक्षस बने बाराती सबसे ज्यादा आकर्षण का केन्द्र रहे। 

About The Author

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp