Sidhi news फरार आरोपयों को चुरहट पुलिस ने किया गिरफ्तार

Sidhi news सीधी। दस वर्षों से फरार चल रहे आरोपी को चुरहट पुलिस नें गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविन्द श्रीवास्तव व एसडीओपी चुरहट आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी चुरहट उप निरीक्षक अतर सिंह के नेतृत्व में चुरहट पुलिस नें दस वर्षों से फरार चल रहे स्थाई वारंटी दर्शन रावत पिता राजाराम रावत उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम हरदिया थाना चुरहट को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है। आरोपी के ऊपर वर्ष 2014 में आपराधिक प्रकरण दर्ज हुआ था। तब से अभी तक आरोपी लगातार फरार चल रहा था। आरोपी को आज दिनांक को मुखबिर की सूचना पर से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
