Sidhi

Sidhi news बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर एवं ब्राह्मणों पर अमर्यादित टिप्पणी करने पर विवेक कोल एवं बी एन सिंह ऊईके के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर एवं ब्राह्मणों पर अमर्यादित टिप्पणी करने पर विवेक कोल एवं बी एन सिंह ऊईके के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ रविन्द्र वर्मा के निर्देश पर थाना कोतवाली सीधी में मामला पंजीबद्ध किया गया

Sidhi news बागेश्वर धाम सरकार एवं ब्राह्मण समाज के ऊपर की गई जातिसूचक, असंसदीय, अपमान जनक एवं लोक रिष्टि कारक वक्तव्य देने के संबंध में लिखित शिकायत करने पर पुलिस अधीक्षक सीधी के निर्देश पर थाना कोतवाली सीधी के द्वारा अपराध क्रमांक 0178/2025 , दिनांक 01 मार्च 2025 को अपराध अन्तर्गत धारा 296, 352, 356-2एवं 3-5 बी एन एस के तहत विवेक कोल एवं बी.एन. सिंह ऊईके के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है।

वरिष्ठ अधिवक्ता, सामाजिक कार्यकर्ता उदय कमल मिश्र द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बागेश्वर धाम सरकार के फेसबुक एकाउंट पर पोस्ट की गई फोटो एवं इस आशय के लेख, आगामी 251 कन्या विवाह की तैयारी का दृश्य, पर ऐसी अमर्यादित टिप्पणी की गई जिसका उल्लेख करना संभव नहीं है एवं बी.एन. सिंह ऊईके द्वारा इस आशय की टिप्पणी करना की भारत में 30% ब्राह्मण मुस्लिमों को अपना दामाद बनाता है और यससी यसटी ओबीसी को दिखावे के लिए ब्राह्मण मुस्लिमों का विरोध करता है उदाहरण सोनाक्षी सिन्हा जहीर इकबाल जैसी असंसदीय, अमर्यादित, लोक रिष्टी कारक वक्तव्य दिया गया था

जिसके संबंध में दिनांक 27 फरवरी 2025 को पुलिस अधीक्षक सीधी से समाज के अग्रणी विनयधर द्विवेदी वरिष्ठ अधिवक्ता, जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा, रामराज सिंह चंदेल वरिष्ठ अधिवक्ता, राकेश चतुर्वेदी वरिष्ठ अधिवक्ता, राजेन्द्र तिवारी वरिष्ठ अधिवक्ता, धर्मोंत्तम पांडे वरिष्ठ अधिवक्ता कार्यकारी जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा, नंदलाल पांडे कोषाध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ सीधी, गिरीश मिश्र वरिष्ठ, आदित्य प्रसाद शुक्ल वरिष्ठ अधिवक्ता एवं राजेन्द्र पांडे वरिष्ठ अधिवक्ता, घनश्याम दास गुप्ता वरिष्ठ अधिवक्ता,के साथ मिलकर समाज में घृणित वातावरण एवं वैमनस्यता पैदा करने वाले विवेक कोल एवं बी.एन. सिंह ऊईके के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही करने के लिए मांग की गई जिसके फलस्वरूप पुलिस अधीक्षक ने दोनों के विरुद्ध कठोर विधिसंगत कार्यवाही करने के लिए कोतवाली सीधी को निर्देशित किया था

जिसके फलस्वरूप थाना कोतवाली सीधी के द्वारा मामला पंजीबद्ध किया गया है। विवेक कोल एवं बी.एन. सिंह ऊईके के द्वारा की गई टिप्पणी पर ब्राह्मण समाज एवं सर्व समाज में काफी आक्रोश है, इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए दोनों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की गई थी। जहां तक बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के संदर्भ में विवेक कोल द्वारा की गई टिप्पणी की बात है तो श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के द्वारा जन कल्याण के लिए पहले कैंसर अस्पताल के शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री जी को आमंत्रित कर शिलान्यास कराया गया, इतना ही नहीं सर्व समाज की 251 कन्याओं के विवाह के लिए महामहिम राष्ट्रपति जी को आमंत्रित कर 251 कन्याओं के विवाह के समय महामहिम राष्ट्रपति जी को साक्षी बनाया गया।

इसी पोस्ट पर ब्राह्मण समाज जो सदैव सभी समुदाय के लोक कल्याण के लिए सदैव तत्पर रहता है उसके विरुद्ध बी.एन. सिंह ऊईके के द्वारा की गई टिप्पणी से सामाजिक वातावरण दूषित किया गया, जो कठोरतम शब्दों में निन्दनीय है। इसके पूर्व भी सीधी विधानसभा क्षेत्र की विधायक रीती पाठक की पोस्ट पर विवेक कोल के द्वारा प्रधानमंत्री जी के ऊपर अमर्यादित टिप्पणी की गई थी जिस पर भी विवेक कोल के ऊपर उक्त धाराओं के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया गया है फिर भी इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति उसके द्वारा की गई, जिससे समाज में वैमनस्यता पैदा हो रही है और भाईचारा समाप्त होने की संभावना है।

About The Author

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp