Sidhi news कार-बाइक की आमने सामने हुयी जोरदार भिडंत, आधा दर्जन घायल

Sidhi news सीधी। जिले के थाना कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुसमी बंजारी मार्ग छपराटोला मे तेज रफ्तार ऑल्टो कार जो बंजारी रोड से कुसमी की तरफ जा रही थी, छपराटोला में रोड के किनारे खड़ी स्पलेंडर बाइक को सामने से अनियंत्रित होकर जोरदार टक्कर मार दी। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि 10 मीटर बाइक नदी की तरफ चली गई और पेड से भी टकरा गई। टक्कर से बाइक सवार पूजा सिंह उम्र बीस वर्ष पिता दानबहादुर सिंह निवासी गांजर नौडिय़ा थाना कुसमी का पैर टूट गया एवं पंकज सिंह निवासी सजाडोल थाना कुसमी को चोट आयी हैं। वहीं कार सवार चार व्यक्ति जिसमे पवन कुमार यादव पिता शिव शरण यादव, मुकेश कुमार यादव पिता भईया लाल यादव, पवन कुमार यादव पिता शिव शरण यादव, राहुल यादव पिता अवध शरण यादव को गंभीर चोट आयी है। एंबुलेन्श की सहायता से सभी को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र मे भर्ती करा दिया गया है। जहां सभी घायलों का इलाज जारी है।
