Sidhi

Sidhi news कैमोर पहाड़ में पलटी बोलेरो, चार लोगों की मौत  सिंगरौली से प्रयागराज महाकुंभ में जा रहे थे 8 श्रद्धालु

कैमोर पहाड़ में पलटी बोलेरो, चार लोगों की मौत  सिंगरौली से प्रयागराज महाकुंभ में जा रहे थे 8 श्रद्धालु

Sidhi news सीधी जिले के अमिलिया थाना अंतर्गत कैमोर पहाड़ में दरम्यानी रात भीषण हादसा हुआ है। जहां कि बोलेरो अनियंत्रित होकर पहाड़ की खाई में गिर गई। जिसमें घटनास्थल पर चार लोगों की मौत हो गई वहीं चार लोग घायल हैं। जिन्हें उपचार के लिए रेफर किया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही अमिलिया पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची जहां कि घायलों का उपचार के लिए रेफर कराया गया।

बताया गया कि सिंगरौली से प्रयागराज के लिए बोलेरो क्रमांक एमपी 66 जेडबी 1903 से सवार होकर आठ लोग जा रहे थे। जहां कि रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात करीब ड़ेढ बजे कैमोर पहाड़ में अचानक मोड़ में टर्न के दौरान बोलेरो पहाड़ के नीचे गिर गई। इस दौरान चार लोगों की दर्दनाक मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं चार लोग घायल होना बताए जा रहे हैं। सभी सिंगरौली जिले के निवासी हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर उपचार के लिए रवाना किया।

इस घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ भी लगी रही। भीषण हादसा होने के बाद जब लोगों को सुबह जानकारी मिली तो काफी लोग एकत्रित हो गए थे। घटना ह्रदयविदारक रही है। जहां कि पहाड़ के नीचे बोलेरो गिरी थी। संयोग था कि 4 लोगों की मौत के बाद 4 लोग बचे हैं। सभी चार घायलों को बैढऩ अस्पताल में भर्ती कराने के लिए रेफर किया गया।

इन लोगों की हुई मौत
भीषण हादसे में सिंगरौली जिले के निवासियों में चार लोगों की मौतें हुईं जिसमें प्रमोद यादव पिता प्रदीप यादव उम्र 26 वर्ष, सोनू साहू पिता प्रहलाद साहू 20 वर्ष, रमाकांत साहू पिता शंकर साहू उम्र 26 वर्ष, सुजीत यादव पिता केशव यादव उम्र 25 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हुई है। वहीं चार घायलों कृष्णा बैस पिता श्यामबिहारी 25 वर्ष, नीरज बैस पिता मोहर बैस उम्र 25 वर्ष, प्रदीप साहू पिता रामप्रसाद साहू उम्र 25 वर्ष एवं कृष्णा साहू पिता संधारीलाल साहू उम्र 24 वर्ष शामिल हैं।

जानकारी मिलते ही हम मौके पर पहुंचे: टीआई
इस मामले में नगर निरीक्षक अमिलिया राजेश पाण्डेय ने कहा कि रात करीब डेढ़ बजे के बीच घटना हुई। जैसे ही हमें जानकारी मिली दल-बल के साथ हम मौके पर पहुंचे। जहां कि घायलों को तत्काल उपचार के लिए रेफर किया गया। इस मामले में जो जानकारी मिली है उसमें मोड़ में टर्न में मोलेरो अचानक पहाड़ के नीचे गिर गई है। जिसमें चार की मौत हो गई है शेष चार को उपचार के लिए रेफर कराया गया है। यह कार्यवाही वरिष्ट अधिकारियों के निर्देश पर हमने किया है।

About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp