Sidhi news भाजपा नेता अजीतपाल दुष्कर्म के मामले में पहुंचे जेल ब्लैकमेलिंग सहित अन्य धाराओं में रीवा से हुई गिरफ्तारी

भाजपा नेता अजीतपाल दुष्कर्म के मामले में पहुंचे जेल ब्लैकमेलिंग सहित अन्य धाराओं में रीवा से हुई गिरफ्तारी
Sidhi news भाजपा नेता अजीतपाल दुष्कर्म के मामले में पहुंचे जेल ब्लैकमेलिंग सहित अन्य धाराओं में रीवा से हुई गिरफ्तारी
अजीत पाल सिंह चौहान का ब्लैकमेलिंग करने सहित अन्य मामलों में लंबे अरसे से मामला चल रहा था। जिन्होने नगर की प्रतिष्ठित महिला नेत्री के साथ दुष्कर्म के अलावा पैसा भी ऐंठने का काम किया।
जिले के चर्चित मामले में भाजपा नेता अजीत पाल के द्वारा द्वारा नगर की प्रमुख नेत्री के साथ ब्लैकमेलिंग एवं दुष्कर्म करने के मामले में गिरफ्तार हुए हैं। जहां कि आज न्यायालय में उन्हें पेश किया गया, जिन्हें जेल भेजा गया है।
मामले में जानकारी के अनुसार अजीतपाल सिंह चौहान निवासी डैनिहा द्वारा ब्लैकमेलिंग करने के अलावा अन्य मामले में नगर की प्रतिष्ठित महिला के साथ छेडखानी एवं दुष्कर्म करने का भी मामला दर्ज हुआ है। साथ ही अजीतपाल द्वारा ब्लैकमेलिंग कर राशि भी अर्जित किए थे। जिस वजह से इसकी शिकायत काफी दिनों से सुनने को मिल रही थी।
लेकिन अंततः पुलिस द्वारा मामले में कार्यवाही करते हुए रीवा से गिरफ्तार किया गया है। सत्ताधारी नेता की वजह से पुलिस जानकारी देने से परहेज करती आ रही है। जबकि इस मामले को लेकर एडवोकेट विनोद वर्मा द्वारा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार जब सीधी आए थे तो उनके समक्ष भी शिकायत की गई थी। अंततः पुलिस द्वारा भाजपा नेता के खिलाफ कार्यवाही की गई है।
इस मामले में अजीत के ऊपर लगी धाराएं
पूरे मामले में अजीतपाल सिंह चौहान के ऊपर धारा 64(1), 308(5), 296, 251(3), बीएनएस के तहत कार्यवाही की गई है। जिसमें कि पूर्व धारा की मानें तो दुष्कर्म करने सहित ब्लैकमेलिंग कर राशि आहरित करने का भी इस धारा के तहत कार्यवाही हुई है।

मामले में जानकारी देने से पुलिस कर रही परहेज
पूरे मामले को लेकर कोतवाली पुलिस, एडिशनल एसपी एवं पुलिस अधीक्षक से मैने जानकारी लेना चाहा लेकिन कोई जानकारी देने से परहेज कर रहे हैं। यहां तक कि एडिशनल एसपी ने कहा कि हम मोबाइल से जानकारी नहीं देंगे। कुल मिलाकर पुलिस द्वारा कार्यवाही तो की गई लेकिन जानकारी देने से भी परहेज किया जा रहा है।
भाजपा अध्यक्ष ने अजीत पाल को किया पार्टी से निष्काशित
दुष्कर्म के मामलों सहित विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार किए जाने को लेकर पार्टी की छवि धूमिल हुई है। इस मामले में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की अनुमति से भाजपा के जिला अध्यक्ष देवकुमार सिंह चौहान द्वारा अजीत पाल सिंह चौहान को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्काशित किया गया है।