Sidhi news भाजपा देश में नफरत और हिंसा फैला रही है : कमलेश्वर पटेल

भाजपा की नफरत और हिंसा की राजनीति देश के आपसी भाईचारे को नष्ट कर रही है, भाजपा समाज में नफरत फैला कर असली मुद्दों से ध्यान भटक रही है भाजपा की “बांटो और राज करो” की नीति को देश अब समझ गया है।
उक्त विचार सीधी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश्वर पटेल ने आज देवसर क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में जनसंपर्क के दौरान कही।
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा धर्म के आधार पर, क्षेत्र के आधार पर, देश को बांट रही है। इससे यहां की ज्वलंत समस्याएं बढ़ती महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी, बढ़ते अत्याचार व बढ़ते भ्रष्टाचार से देश का ध्यान हटाकर धर्म पर केंद्रित कर रही है।
श्री पटेल ने सभी से आग्रह किया कि यह देश हम सभी का है, प्रत्येक नागरिक का है, हम सभी को मिलकर इसकी अखंडता एकता और अक्षुण्णता को बरकरार रखना है ।कांग्रेस पार्टी सदैव सबका साथ सबका विकास के आधार पर कार्य करती है। श्री पटेल ने सोमवार को क्षेत्र का व्यापक जनसंपर्क कर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं आमजनों से मिलकर समर्थन मांगा। कहा कि आपके समर्थन से सीधी लोकसभा क्षेत्र के विकास का रास्ता खुलेगा।
कांग्रेस प्रत्याशी श्री पटेल ने ने कहा कि जिले में बदहाली चरम पर है। आज आवागमन के लिए वर्षो पहले बनी सड़कें टूट चुकी है।अस्पताल है तो डॉक्टर ही नहीं हैं। गरीबों को इलाज कराने के लिए बाहर जाना होता है। बेरोजगारी चरम पर है,युवा बेरोजगार पलायन कर रहा है। रोजगार का इंतजाम न होने से दिक्कत हो रही है।