Sidhi news डेढ़ कीमती कोरेक्स सहित आरोपी गिरफ्तार
Sidhi news सिहावल। नशा विरोधी विशेष अभियान के तहत अमिलिया पुलिस ने लगभग 1 लाख 44 हजार रूपये कीमती मशरूका 300 नग आनरेक्स कफ सिरप एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल एवं 1 नग मोबाईल फोन जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के निर्देशन तथा अतिण् पुलिस अधीक्षक सीधी अरविंद श्रीवास्तव व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चुरहट आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी अमिलिया निरीक्षक राजेश पाण्डेय के नेतृत्व में चलाये जा रहे नशा विरोधी अभियान के तहत अमिलिया पुलिस ने लगभग 1 लाख 44 हजार रुपए कीमती 300 नग कफ सिरप एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल मय मोबाईल फोन के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर मामला पंजीबद्ध किया। पुलिस के अनुसार दिनांक 16 नवंबर 2024 को थाना अमिलिया पुलिस को मुखविर सूचना मिली कि हनुमना तरफ से यूपी पासिंग स्पेलण्डर से दो व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ ऑनरेक्स कफ सिरप लेकर विक्री हेतु लेकर आ रहे है।
थाना प्रभारी अमिलिया द्वारा मुखविर सूचना से वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया जाकर रेड़ कार्यवाही हेतु एक टीम गठित कर मुखबिर के बताये अनुसार स्थान कोदौरा तिराहा पर भेजा गया। आरोपी से उक्त अवैध नशीली आनरेक्स कफ शीरप 300 नग कीमती 54000 रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल कीमती 80 हजार एवं मोबाईल फोन कीमती 10 हजार कुल कीमती 1 लाख 44 हजार की जप्ती की जाकर आरोपी का उक्त कृत्य धारा 5/13 मप्र ड्रग्स कंट्रोल अधिनियम एवं 8/21, 22, 27, एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने पर अपराध कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण को विवेचना में लिया गया है। उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक राजेश पाण्डेय, उनि देवराज सिंह परिहार, प्रआर राजेन्द्र सिंह, विक्रम सिंह, आरक्षक संदीप चतुर्वेदी एवं अभिषेक चौधरी का विशेष योगदान रहा।