Sidhi news सीधी जिले के बहरी थाना अंतर्गत तेंदुहा निवासीकिशोरी ने फांसी में झूलकर की आत्महत्या

सीधी जिले के बहरी थाना अंतर्गत तेंदुहा निवासीकिशोरी ने फांसी में झूलकर की आत्महत्या
Sidhi news सीधी। जिले के बहरी थाना अंतर्गत तेंदुहा निवासी एक किशोरी ने फांसी के फंदे में झूलकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। बहरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 13 जनवरी की रात किशोरी ने दुपट्टे से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। 14 जनवरी को सुबह जब मृतिका की माता बेटी के कमरे में पहुंची तो देखा कि वह फांसी के फंदे में मृत हालत में लटकी हुई थी।
वहीं वायरल फोटे के मुताबिक कुर्सी और बिस्तर भी वहीं पर था। ऐसे में कहा जा रहा है कि जमीन से ऊंचाई पर कुर्सी के माध्यम से या फिर बिस्तर का सहारा लेकर किशोरी ने फांसी लगाया होगा। बताया गया है कि मृतिका के पिता 13 जनवरी को रिश्तेदारी में गए हुए थे। 14 जनवरी को सुबह करीब 8 बजे घटना की सूचना मिली। पुलिस द्वारा पंचनामा एवं पोस्टमार्टम कार्यवाही के पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना की मर्ग विवेचना पुलिस द्वारा की जा रही है।
