Sidhi news सुपेला में इंद्रजीत कुमार की जयंती पर श्रद्धांजलि देने उमडा जनसैलाब नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सहित कांग्रेस के दिग्गज नेता हुए शामिल

Sidhi news सीधी। पूर्व मंत्री एवं जन सेवक स्व. इंद्रजीत कुमार की जन्म जयंती आज सेवा दिवस के रूप में मनाई गई। उनके गृह ग्राम सुपेला में उनकी समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करने सुबह से ही उनके चाहने वालों का तांता लगा रहा। नेता प्रतिपक्ष मध्य प्रदेश विधानसभा उमंग सिंगार, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव सहित अनेक व्यक्तियों ने पूर्व मंत्री स्व. इंद्रजीत कुमार की समाधि पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन वंदन किया। समाधि स्थल पर भक्ति गीतों के साथआगंतुकों ने एकाग्र चित्त होकर सुना।
सीधी, सिंगरौली, रीवा, शहडोल, सतना क्षेत्र सहित प्रदेश के अन्य हिस्सों से उनके अनुयाई एवं उनसे जुड़े लोगों ने आकर समाधि स्थल पर उन्हें याद कर पुष्प अर्पित किए। लोगों ने उनके बताए रास्ते पर चलकर सेवा का संकल्प लिया। इसी तरह भोपाल, इंदौर, रीवा, ग्वालियर, मंदसौर, नीमच सहित प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी उनकी जन्म जयंती को हर्षोल्लास के साथ उनके समर्थकों ने मना कर उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद किया। राजनीति में स्व. इंद्रजीत कुमार के द्वारा जो सुचिता, पारदर्शिता एवं सेवा भाव का कार्य किया उसी को आत्मसात करके सेवा दिवस के रुप में मनाया। श्री कुमार अद्भुत प्रतिभा के धनी थे। उनके द्वारा पार्टी में हजारों कार्यकर्ता तैयार किए गए, जो आज समाज में पार्टी का मान बढ़ा रहे हैं।
फाग उत्सव सहित कवि सम्मेलन एवं लोक रंग कार्यक्रम का हुआ आयोजन
इस अवसर पर ग्राम चितवरिया में अवध सद्भावना समिति के द्वारा दो दिवसीय लोकरंग उत्सव, फाग उत्सव एवं कवि सम्मेलन का आयोजित कर उन्हें याद किया। पूर्व विधायक पंचायत प्रतिनिधि गण सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की। पूर्व मंत्री इंद्रजीत कुमार की लोकप्रियता सीधी जिले के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी काफी ज्यादा होने के कारण अन्य स्थानों पर भी उनकी जयंती पर कार्यक्रमों का आयोजन आज किया गया। सीधी जिले के अलग-अलग स्थानों में समर्थकों द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर पुष्पांजलि एवं पुष्पहार अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पूर्व मंत्री इंद्रजीत कुमार के अनुयायियों एवं समर्थकों द्वारा हर वर्ष उनकी जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। जिसमें भारी संख्या में लोगों की सहभागिता प्रदर्शित होती है।



श्रद्धांजलि देने वालों का लगा रहा तांता
श्रद्धांजलि देने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक श्रीमती विद्यावती पटेल, महामंत्री मप्र कांग्रेस कमेटी श्रीमती कविता पाण्डेय, पूर्व विधायक श्रीमती सरस्वती सिंह, पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत रीवा श्रीमती बबीता साकेत, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सीधी श्रीमती काजल वर्मा, अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सीधी ज्ञान प्रताप सिंह, अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली ग्रामीण ज्ञानेंद्र द्विवेदी, अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी शहर सिंगरौली अरविंद सिंह चंदेल, पूर्व सभापति जिला पंचायत सीधी चिंतामणि तिवारी, जिला पंचायत सदस्य राहुल पटेल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता विमलेंद्र तिवारी, पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी विधानसभा त्यौंथर क्षेत्र रमाशंकर सिंह, जिला पंचायत सदस्य सिंगरौली कमलेंद्र सिंह, अध्यक्ष जनपद पंचायत कुसमी श्रीमती श्यामवती सिंह, संविदाकार जीवेंद्र सिंह लल्लू, परमजीत पाण्डेय, नरेंद्र सिंह भंवर, दारा पाण्डेय, जगजीवन पटेल, एडवोकेट मनोज सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता, रीवा डॉ. विनोद शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी रीवा कुंवर सिंह पटेल, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, सीधी रामभिलाष पटेल, दिलीप पाठक, सुभाष पटेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।