Sidhi news स्वच्छता को अपनाकर ही कचरा रहित शहर बनाया जा सकता है-पंचराज

Sidhi news जन शिक्षण संस्थान द्वारा विशेष स्वच्छता पखवाड़ा के अगले चरण में प्लास्टिक कचरे से होने वाले दुष्प्रभावों को जन-जन तक पहुंचाने तथा इससे पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभावों एवं जन जीवन के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले असर के बारे में आम जनमानस एवं ग्रामीण जनों को जागृत करने हेतु ग्राम गाड़ाबबन सिंह स्थित राम मंदिर परिसर में एक कार्यशाला/श्रमदान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच श्री मुन्ना कोल, जन प्रतिनिधि पंचराज सिंह, शिवचरण कोल, सुनील कोल, सोनिया कोल, उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सरपंच मुन्ना कोल एवं पंचराज सिंह ने ग्राम वासियों से यह अपील की कि हमें अपने ग्राम पंचायत में स्थित मुख्य दार्शनिक स्थल राम मंदिर एवं सार्वजनिक रास्तों में स्वच्छता कायम रखने के लिए समय-समय पर जन भागीदारी से श्रमदान किया जाना चाहिए तथा वातावरण की स्वच्छता हेतु प्लास्टिक से बनी थैलियांे, सामग्रियों का अतिशीध्र बहिस्कार करना चाहिए तथा अपने स्वभाव में स्वच्छता को अपनाकर ही कचरा रहित गॉव एवं शहर का बनाया जा सकता है।
इस कार्यक्रम में उपस्थित संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी बृजेन्द्र सिंह द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम वासियों सेे अपील करते हुए यह कहा गया कि वे प्लास्टिक का उपयोग पूरी तरह बंद कर इसके स्थान पर कपड़े एवं पेपर के बने बैग तथा खान-पान हेतु उपयोग किये जाने वाले डिस्पोजल की जगह दोना-पत्तल एवं कांच तथा स्टील के बने बर्तनों का उपयोग करें। प्लास्टिक से बने बैग एवं दोना पत्तल गर्म सामग्री से प्रतिक्रिया कर हानिकारक पदार्थों का निर्माण करते हैं जो हमारे शरीर में पहुंच कर कैंसर जैसी घातक बीमारियों को जन्म देता है।

संस्थान के सहायक कार्यक्रम अधिकारी राकेश सिंह द्वारा माननीय प्रधानमंत्री द्वारा चलाये जा रहे इस विशेष स्वच्छता अभियान की सराहना करते हुए उपस्थित जन समुदाय से यह आग्रह किया गया कि जिस प्रकार हम खुद को एवं अपने घर को साफ एव स्वच्छ रखते हैं उसी तरह हमें अपने गॉव, शहर एवं नगर के सार्वजनिक स्थानों की सफाई का भी संकल्प लेना चाहिए।