Breaking NewsSidhi

Sidhi news झोपड़ी में सोते वक्त बिहार के मजदूर की आग लगने से हुई दर्दनाक मौत

झोपड़ी में सोते वक्त बिहार के मजदूर की आग लगने से हुई दर्दनाक मौत

Sidhi news, सीधी। जिले के धान खरीदी केंद्र बमुरी में बिहार के मजदूर की सोते वक्त झोपड़ी में अचानक आग लगने के कारण मौत हो गई। दर्दनाक मौत के बाद अब मजदूरों की सुरक्षा को लेकर खरीदी केंद्रों में सवाल उठना शुरू हो गया है। आखिर बाहर से मजदूरों को बुलाकर उन्हें समुचित व्यवस्था नहीं कराई जाती जिस वजह से ऐसा हादसा हुआ है। फिलहाल मामले में जानकारी लेने के बाद पुलिस विवेचना में जुटी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार धान खरीदी केंद्र बमुरी परिसर में तीन श्रमिक झोपड़ी बनाकर रात में रहते थे। उक्त श्रमिक धान खरीदी केंद्र में आने वाले वाहनों में लोडिंग का काम करते थे। आज रात करीब 3 बजे झोपड़ी में आग लग गई। आग लगते ही वहां मौजूद दो श्रमिक आनन-फानन में बाहर निकलकर भागे। 

वहीं पंचू कुमार पिता ज्ञान देव महतो उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम फुदकी चक्र, थाना गोगरी जमालपुर, जिला खगडिय़ा बिहार आग की तेज लपटों की चपेट में आ गया। जब तक कुछ बाहर आए श्रमिक कर पाते उसकी गंभीर रूप से जलने से मौके पर ही मौत हो गई। हो-हल्ला मचने पर खरीदी केंद्र में मौजूद अन्य लोग भी पहुंचे। घटना की सूचना पुलिस चौकी सिहावल को दी गई। जिसके बाद चौकी प्रभारी दिव्य प्रकाश त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। आज सुबह पंचनामा के पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिहावल पहुंचवाया गया।

About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp