Sidhi news व्हाट्सएप पर मैसेज के माध्यम से पहुॅचेगी 108 एंबुलेंस
सीधी। मध्य प्रदेश 108 एंबुलेंस द्वारा टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए लोगों को सेवा दी जा रही है और संचालन करने वाली संस्था अपने प्रयासों से लोगों को बेहतर सेवा देने के लिए लगातार तत्पर है। इसी प्रतिबद्धता के अंतर्गत एक नई सेवा चालू की गई है जिससे लोग 108 एंबुलेंस के लिए व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज करके भी एंबुलेंस को बुक कर सकते हैं।मनोज शुक्ला जिला प्रबंधक 108 एंबुलेंस सेवा ने चर्चा के दौरान बताया कि तरुण सिंह परिहार सीनियर मैनेजर जय अम्बे की विशेष पहल पर सीधी जिले में नई सुविधा प्रारंभ कर दी गयी है। जिसके तहत किसी भी व्यक्ति द्वारा अपने मोबाइल से 6269695935 मोबाइल नम्बर पर मैसेज भेजने के बाद कुछ जरूरी जानकारी मांगी जाएगी। आपके द्वारा फीड किया गया डाटा, हमारे कंट्रोल रूम पर पहुंच जाएगा और हमारी टीम द्वारा आपके लिए एंबुलेंस बताये गये पते पर भेज दी जाएगी। 108 एंबुलेंस टीम द्वारा जनता के लिए व्हाट्सएप की पहल लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु शुरू की गई है। मनोज शुक्ला ने बताया कि पहले लोग जब भी 108 कॉल सेंटर पर संपर्क करते थें तो ज्यादातर उन्हे कॉल वेटिंग की समस्या से रूबरू होना पड़ता था अब नई सुविधा से उस समस्या से भी निजात मिल जायेगी। श्री शुक्ला ने आगे बताया कि नई सुविधा प्रारंभ होने से इसका सीधा लाभ जिले के मूक वधिर भी उठा सकते हैं, पहले उन्हे आपतकाल में दूसरे व्यक्ति पर निर्भर रहना पड़ता था अब वे अपने मोबाइल माध्यम से भी एम्बूलेंस को घटना स्थल तक बुला सकते
हैं।