Sidhi
Sidhi news पडऱा शंकर मंदिर के नाग को चोरों ने कर दिया गायब

Sidhi news सीधी। शहर के पडऱा शिव मंदिर में प्राचीन काल से विराजित भगवान शंकर की प्रतिमा के सामने स्थापित नाग देवता को गायब कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार मंदिर के पीछे से ईंटा फोडक़र यह घटना घटित हुई है।
इस मामले में जमोड़ी थाना प्रभारी विशाल शर्मा द्वारा बताया गया कि जल्द ही मामले की कार्यवाही कराई जाएगी। वह घटना स्थल पर मौजूद भी रहे हैं। मालूम हो कि पडऱा शिव मंदिर काफी पुराना मंदिर है। यहां भक्तों की सदैव आस्था बनी रहती है। ऐसे में चोरों ने नाग देवता को गायब कर दिया इस पर भक्तों में काफी नाराजगी भी है।
