सीधी का ठेकेदार सरई क्षेत्र में कर रहा था रेत का अवैध उत्खनन
सरई तहसीलदार चंद्रशेखर मिश्रा समेत राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम ने की कार्यवाही
सिंगरौली। सरई तहसील क्षेत्र के हरदी में स्वीकृत रेत खदान में सीधी जिले के रेत ठेकेदार उत्खनन करते पाया गया है। जहां तहसीलदार सरई एवं खनिज विभाग तथा पुलिस की संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई कर पोकलेन मशीन को जप्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के निर्देशन में तहसीलदार सरई चन्द्रशेखर मिश्रा ने गुरूवार को राजस्व, पुलिस और माईनिंग टीम के साथ जिले के सरई तहसील अन्तर्गत कई स्थानों पर छापामार कार्यवाही किया। वही इसी दौरान जिले में ग्राम हरदी में स्वीकृत रेत खदान का निरीक्षण किया।
जहाँ पर सीधी जिले के रेत ठेकेदार द्वारा सीधी जिले की सीमा को छोडक़र ग्राम हरदी में गोपद नदी पर सिंगरौली जिले में रेत का अवैध उत्खनन पोकलेन मशीन के माध्यम से किया जा रहा था। जिस पर राजस्व टीम द्वारा तत्काल उसे जप्त किया और मशीन को चौकी निवास में सुरक्षार्थ सुपुर्द में दिया गया।
साथ ही अनुज्ञा से अधिक क्षेत्र में रेत उत्खनन पर राजस्व एवं माईनिंग टीम द्वारा नाप कराई गई है। जिस पर सिंगरौली जिले के क्षेत्र में अवैध उत्खनन पाया गया। स्थल पंचनामा फोटोग्राफी मौके पर कराई गई है। अवैध उत्खनन का प्रकरण तैयार किया गया है।