Breaking NewsState

Share Market Crash: शेयर मार्केट में हाहाकार, 907 पॉइन्ट गिरा Sensex, निवेशक हुए कंगाल, एक दिन में 13 लाख करोड़ डूबे

Share Market Crash: आज (13 मार्च 2024) शेयर
मार्केट (Share Market) में भारी गिरावट दर्ज की गई। कारोबार की शुरुआत के साथ ही बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) गिर गए। वहीं कारोबार बंद होने के समय तक सेंसेक्स 900 से ज्यादा अंक जबकि निफ्टी 338 अंक टूट गया।

स्मॉल कैप इंडेक्स में एक दिन में 5 फीसदी से ज्यादा गिरावट हुई। दिसंबर 2022 के बाद से यह एक दिन में हुई सबसे बड़ी गिरावट है। NSE Nifty 50 की बात करें तो यह 1.51 प्रतिशत (338 पॉइन्ट) गिरकर 21,997.70 पर बंद हुआ। वहीं बीएसई सेंसेक्स 906 अंक यानी 1.23 प्रतिशत गिरकर 72,761.89 पर बंद हुआ। अधिकतर इंडेक्स लाल रंग के निशान पर दिखे। Nifty Midcap 100 भी 100 अंक की गिरावट के साथ 2115.45 पॉइन्ट (4.40 प्रतिशत) गिरा और 45,971.40 पर बंद हुआ।

बता दें कि SEBI चीफ ने हाल ही में मिडकैप और स्मॉल कैप स्टॉक को लेकर चिंता जाहिर की थी। और कहा था कि सेबी की इन पर पैनी नजर है और इन स्टॉक्स में हेराफेरी के संकेत मिले हैं। इसके अलावा SME IPO में भी गड़बड़ी की बात सामने आई थी। सेबी चीफ ने निवेशकों को अलर्ट रहने को भी कहा।

About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp