Satna news सतना सिविल लाइन थाना पुलिस ने अवैध कट्टा व कारतूस के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार

Satna news पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता एवं अतरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवेश सिंह बघेल के निर्देशन में, नगर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी सिविल लाइन योगेन्द्र सिंह परिहार के नेतृत्व में की गई कार्यवाही।
*घटना का विवरण –*
इस प्रकार है कि दिनांक 13.05.2024 को सूचना मिली कि हुण्डई एजेंसी के पीछे खाली मैदान मे एक व्यक्ति अपने पास अवैध कट्टा व कारतूस लिये है जो कोई गंभीर घटना घटित कर सकता है सूचना की तस्दीक हेतु तत्काल पुलिस टीम रवाना कर रेड कार्यवाही की गई जो एक व्यक्ति अपने पास एक लोहे का देशी कट्टा व एक नग जिंदा कारतूस लिये हुए मिला आरोपी के विरुद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई एवं आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेश किया गया जो न्यायालय द्वारा जेल भेजा गया है।
*गिरफ्तार शुदा आरोपी –*
1_ रामभान अहिरवार पिता जगन्नाथ अहिरवार उम्र 29 वर्ष निवासी अमौधा टावर बस्ती थाना सिविल लाइन जिला सतना म.प्र.
*जप्त मशरूका –*
1_ एक नग देशी कट्टा व एक नग जिंदा कारतूस
*सराहनीय कार्य –*
निरी. योगेन्द्र सिंह परिहार , सउनि. रोहिणी वर्मा, प्रआर महेन्द्र साकेत, प्रआर लालदेव सिंह , आर. आनंद सिंह,
