Satna
Satna News गोली कहीं भी चल सकती है’.CEO ने जनपद पंचायत अध्यक्ष को दी धमकी, थाने में शिकायत दर्ज

गोली कहीं भी चल सकती है’… CEO ने जनपद पंचायत अध्यक्ष को दी धमकी, थाने में शिकायत दर्ज
: जनपद पंचायत की अध्यक्ष को फोन पर सीईओ ने
धमकी दी है. धमकी देते हुए कहा है कि गोली कहीं भी चल सकती है. टिकुरिया टोला में जनपद में भी जनपद अध्यक्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
*धमकी मामले पर जनपद पंचायत CEO पर हो गई FIR*
विगत दिनों जनपद सीईओ की भ्रष्टाचार की शिकायत हुई तो जनपद अध्यक्ष श्रीमती माया विनीत पाण्डेय को दी गोली मारने की धमकी मामले मे CEO अस्थाना पर मामला दर्ज हो गया, ज्ञात हो कि अमरपाटन सीईओ ने फोन पर जनपद अध्यक्ष माया विनीत पांडेय को धमकी देते हैं कहा था कि जनपद कार्यलय में चलेगी गोली।