रेत माफिया का ट्रैक्टर युवक को कुचला, मौत सरई में रेत माफियाओं का बोलबाला, नाकाम पुलिस
सिंगरौली। जिले के सरई थाना क्षेत्र अंतर्गत कोनी गांव में बीती रात एक रेत माफिया के ट्रैक्टर ने युवक को कुचल दिया। जिससे युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। सरई इलाके में खुलेआम रेत माफियाओ की दबंगई देखने को मिल रही है। इसके बावजूद सरई पुलिस उदासीनता के माहौल में दिखाई दे रही है। इससे साफ जाहिर होता है की सरई थाना क्षेत्र में खुलेआम रेत का कारोबार हो रहा है और पुलिस अनजान बनी हुई है यही वजह है कि आए दिन इस तरह की घटना देखने और सुनने को मिल रही है।
बताया जाता है कि सरई थाना क्षेत्र के कोनी गांव निवासी तैलेश कुमार जायसवाल उम्र 22 वर्ष को गांव का ही रेत माफिया का ट्रैक्टर कुचल दिया। घायल युवक को आनन- फानन में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरई ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर बवाल किया। इधर बता दें कि सरई थाना क्षेत्र में दिन हो या रात खुलेआम ट्रैक्टर के माध्यम से अवैध रेत परिवहन का काम लंबे अरसे से बदस्तूर जारी है।
एक तरफ सरई पुलिस अवैध परिवहन पर लगाम कसने की बात करती है। वहीं दूसरी ओर रेत माफियाओं को खुला संरक्षण देकर अवैध रेत कारोबार चलाया जा रहा है। जिसका जीता जागता उदाहरण कोनी गांव में घटी घटना प्रत्यक्ष है। इसके बावजूद सरई पुलिस मामले में पर्दा डालने का कार्य कर रही है। स्थानीय लोगों की बातों पर गौर करें तो सरई थाना क्षेत्र के गजरा बहरा, कोनी, घोघरा, नौढि़या सहित कई इलाके में ट्रैक्टर के माध्यम से अवैध रेत का कारोबार फल फूल रहा है और इस कारोबार को थाना के दो चर्चित वर्दी धारी संरक्षण दे रहे हैं। उसके बदले में प्रतिदिन कमीशन ले रहे हैं। कमीशन के लोभ में आकर कहीं न कहीं वर्दी पर सवाल खड़े करवा रहे हैं। यही वजह है कि बीती रात एक रेत माफियाओं के ट्रैक्टर का शिकार हुआ और मौत की नींद सो गया।