SidhiState

समाजवादी पार्टी जिला कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई
जिला पार्टी कार्यालय में सपा की बैठक संपन्न हुई

सीधी

बैठक में सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलित  कर सपा संस्थापक एवं जिनकी विचारधारा पर सपा चलती है ऐसे महान पुरुष डॉ राम मनोहर लोहिया एवं संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर नमन किया गया इसके पश्चात बैठक प्रारंभ की गई।

समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला महासचिव समर बहादुर यादव ने मीडिया में जानकारी देते हुए बतायें कि लोकसभा चुनाव एवं पार्टी की कई महत्वपूर्ण विषयों पर जिले में निवास रत प्रदेश पदाधिकारीओ एवं जिला के प्रमुख लोगों के द्वारा चर्चाएं की गई बैठक की अध्यक्षता पूर्व जिला अध्यक्ष रामराज यादव के द्वारा किया गया बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे पूर्व प्रदेश सचिव एवं सीधी विधानसभा प्रत्याशी राम प्रताप सिंह यादव पूर्व प्रदेश सचिव एवं सिंगरौली प्रभारी श्रवण कुमार विश्वकर्मा पूर्व जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धर्मेंद्र सिंह बघेल पूर्व जिला उपाध्यक्ष चंद्रभान यादव पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश यादव एवं सक्रिय कार्यकर्ता मुन्ना यादव चुरहट जिला कोषाध्यक्ष लालू यादव जिला कार्यालय प्रभारी राममिलन केवट पूर्व सीधी विधानसभा अध्यक्ष रण बहादुर सिंह चौहान बैजनाथ साकेत अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष पूर्व सिहावल विधानसभा से संत कुमार यादव मनोज कुमार सिंह मझौली से मुनेंद्र कुमार राजेंद्र सिंह आकाश यादव सहित पदाधिकारी कार्यकर्ता सदस्य गण उपस्थित रहे। पूर्व प्रदेश सचिव रामप्रताप सिंह के द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा प्राप्त निर्देशों का पालन करते हुए सभी को अपने-अपने पोलिंग बूथ पर मजबूती से काम करना है पूर्व प्रदेश सचिव श्रवण कुमार विश्वकर्मा ने लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा है कि ना तो अभी तक हम लोगों को किसी भी प्रकार के दिशा निर्देश प्रदेश कार्यालय से प्राप्त है ना ही राष्ट्रीय कार्यालय से जल्द ही जिले में बैठक बुलाई जाएगी। उस बैठक में निर्णय लिया जाएगा कि लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी उतरेंगे कि नहीं जो भी दिशा निर्देश आगामी प्रदेश या राष्ट्रीय कार्यालय से प्राप्त होगा उसका हम  सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता बंधु पालन करेंगे।

About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp