Salman Khan ने इस मशहूर सिंगर का उड़ाया था मजाक, कहा- ‘पहले मुझे भाई कहते हैं, फिर..’

Salman Khan ने उड़ाया इस सिंगर का मजाक: Salman Khan का दिलदारी के लिए मशहूर होने के बावजूद उन्होंने एक मशहूर सिंगर का शो में मजाक उड़ाया, जो Salman की दरियादिली की कहानियां सुना रहा था। हालांकि, उस सिंगर ने भी अपने तरीके से Salman को चुप करवा दिया।
बॉलीवुड के सुपरस्टार Salman Khan अपनी दरियादिली के लिए भी जाने जाते हैं। उन्होंने अपनी फिल्मों के जरिए कई एक्टर्स और एक्ट्रेसेस को लॉन्च किया है। साथ ही, उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कई सिंगर्स को भी काम दिया है। बॉलीवुड के सितारे अक्सर Salman की तारीफ करते नजर आते हैं।
Salman Khan को कई सेलेब्स अपना गॉडफादर मानते हैं, और इनमें इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर हिमेश रेशमिया भी शामिल हैं। Salman Khan का हिमेश रेशमिया के करियर में बड़ा योगदान रहा है। Salman की वजह से ही हिमेश को बॉलीवुड में काम मिल सका था। लेकिन एक शो में Salman ने हिमेश का मजाक उड़ा दिया। हिमेश Salman द्वारा दी गई मदद की बात बता रहे थे, तभी Salman ने हंसते हुए उन्हें टोक दिया। हालांकि, हिमेश ने Salman को चुप करवाते हुए अपनी बात पूरी की।
Salman ने हिमेश से कहा – क्या बोल रहे हो
Salman Khan एक सिंगिंग रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा’ में गेस्ट के रूप में आए थे। इस शो में हिमेश रेशमिया भी शामिल थे। हिमेश ने Salman Khan की तारीफ करते हुए कहा कि Salman भाई मेरे लिए गॉडफादर हैं। यह सुनकर Salman हंसने लगे और हंसते हुए बोले कि पहले मुझे Salman भाई कहते हैं और फिर गॉडफादर कहते हैं। क्या बोल रहे हो।
फिर हिमेश ने Salman को किया चुप
Salman की बात सुनने के बाद हिमेश रेशमिया ने कहा कि मुझे जो भी प्लेटफार्म मिला है वो Salman भाई की वजह से मिला है। नहीं तो मैं म्यूजिक इंडस्ट्री में नहीं आता। उन्होंने मेरी इतनी मदद की है और सिर्फ मेरी ही नहीं, उन्होंने गुप्त दान के नाम पर भी बहुत कुछ किया है। लोग ₹100 दान करते हैं। इस बीच, Salman कुछ कहने लगते हैं। लेकिन हिमेश उन्हें चुप करवाते हुए कहते हैं, “सर प्लीज।”
Salman ने जो किया उसका कहीं जिक्र तक नहीं
हिमेश Salman की तारीफ करते नहीं थक रहे थे। उन्होंने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, “और यहां इतना, इतना, इतना किया गया है लोगों के लिए। सिर्फ इंडस्ट्री के लोगों के लिए ही नहीं, बल्कि बाहर के लोगों के लिए भी, जिनको मैं नहीं जानता। इतना कुछ किया गया है, वो भी मेरी आंखों के सामने। और इसका कहीं जिक्र भी नहीं हुआ।”