SingrauliState

माडा़ में रेत कारोबार को बढ़ावा दे रहे साहबान धनहरा, भाऊखाड़, मलगो, रजमिलान, भूडकुड, रम्पा,  अमिलवान, जरहा नदी से हो रहा अवैध रेत परिवहन

सिंगरौली।  जिले का माडा थाना क्षेत्र में लोकनाथ ने रेत के अवैध परिवहन करवाने का थामा जिम्मा जो बिना रोक-टोक के दिन के उजाले में दौड़ रही है अवैध रेत में लगे ट्रैक्टर इनके गड़गड़ाहट ने लोगों का जिना मुश्किल कर दिया है सिंगरौली जहां कोयला डीजल के अवैध कारोबार सुर्खियों में छाए रहते हैं कोयला परिवहन में साहब के ड्राइवर का वसूली भी चरम सीमा पर है साहब के ड्राइवर राजेश तिवारी ने क्रेशर संचालक व कोयला परिवहन करने वाले ट्रांसपोर्टर से महीना फिक्स कर रखे है इतना ही नही साहब के ड्राइवर के इशारे पर अवैध कार्य के बढ़ावा दिया जा रहा है।

सिंगरौली जिला का माडा थाना इन दिनों रेत के अवैध कारोबार में लिप्त है जो रात के अंधेरे में 30  से 40 ट्रेक्टर फर्राटे भरते नजर आते है। अपने अवैध कार्य को चार चांद लगाते दिखाई देते है सूत्र बताते हैं कि माडा थाना क्षेत्र में लगातार चल रहे अवैध रेत के कारोबारी माडा के नदी का सीना छल्ली कर धनहरा, भाऊखाड़, मलगो, रजमिलान, भूडकुड, रम्पा,  अमिलवान, जरहा, नदी से अवैध रेत परिवहन करते है। इतना ही नही बल्कि अवैध कारोबारियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि दिन के उजाले से रात के अंधेरे तक हर गलियों में ट्रैक्टर की गड़गडाहट शुरू हो जाती है। माडा पुलिस के सह पर अवैध मादक पदार्थ गांजा कोरेक्स का भयंकर कारोबार माडा थाना क्षेत्र में हो रहा है जबकि पुलिस अधीक्षक ने मीटिंग में थाना प्रभारी को कड़ी निर्देश दिए थे की थाना क्षेत्र में कोई अवैध कार्य नही होना चाहिए।लेकिन पुलिस अधीक्षक के आदेशों की अवहेलना की जा रही है।

सड़कों पर ट्रैक्टरों की गड़गड़ाहट दिन में भी देखने को मिली सूत्र बताते हैं की माडा थाना क्षेत्र में चल रहे रेत के इस अवैध कारोबार सफेद पोस धारी भी शामिल हैं जो अधिकारियों के साथ गांठ पर कारोबार को धड़ल्ले से चला रहे हैं सूत्र बताते हैं कि अवैध कार्य में लिप्त कारोबारी की राजनीति पकड़ के कारण माडा पुलिस भी इन कारोबारी के सामने नतमस्तक नजर आती है धीरे-धीरे अवैध कार्यों में लिप्त कारोबारी अपने कारोबार को चार चांद लगाते नजर आ रहे हैं कारोबारी अपना सीना चौड़ा कर अपने कारोबार को धड़ल्ले से करते नजर आ रहे हैं।

About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp