रीवा नगर के विवेकानंद पार्क में सहारा निवेशकों की संघर्ष समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमें आगामी दिनों 27 दिसंबर को दिल्ली में हो रहे राष्ट्रीय प्रदर्शन में रीवा जिले से निवेशक ज्यादा से ज्यादा संख्या में दिल्ली पहुंचे इसका निर्णय किया गया वहीं निवेशकों के पैसे को वापस दिलाने के लिए हर स्तर पर संघर्ष का निर्णय लिया गया बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिवक्ता योगेंद्र शुक्ला ने कहा कि रीवा जिले के लगभग 200 करोड रुपए फंसे हुए हैं गरीब से लेकर आमिर तक के पैसे लगे हुए हैं हमें हर उस लड़ाई को लड़ना है जिससे सभी के पैसे वापस हो सके सरकार को ज्ञापन के माध्यम से पैसा वापस दिलाने का प्रयास किया जाएगा साथ ही कानूनी लड़ाई के लिए भी हमें तैयारी करनी होगी आने वाले 27 दिसंबर को दिल्ली में राष्ट्रीय व्यापी प्रदर्शन हो रहा है जिसमें रीवा जिले से ज्यादा से ज्यादा संख्या में निवेशक पहुंचे इसके लिए हमें जन जागरूकता अभियान चलाना होगा
और अधिकारियों के माध्यम से प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप कर पैसा वापस दिलाने की प्रक्रिया को सरल करने का प्रयास भी किया जाएगा वहीं सहारा इंडिया के रीवा जिले के वरिष्ठ कार्यकर्ता आत्मानंद चौबे ने भी सहारा निवेश से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी को साझा करते हुए सभी सहारा निवेशकों से संघर्ष करने के लिए तैयार होने की अपील की कार्यक्रम संयोजक दीपक शर्मा ने भी कई महत्वपूर्ण जानकारी देकरऔर सभी को एकता के सूत्र में पिरोने का संकल्प दोहराया जिससे हम अपनी ताकत को और अधिक बढ़कर सरकार और प्रशासन के ऊपर पैसा वापस करने का दबाव बनाने में सफल हो सके बैठक में अशोक कुमार गुप्ता नागेंद्र कुमार द्विवेदी नंदकुमार गौतम संजय भगत चंद्रमल मिश्रा हरिशंकर गुप्ता राम लखन यादव प्रदीप कुमार सोंधिया क्रांति मणि शर्मा अर्चना गुप्ता सहित बड़ी संख्या में निवेशक उपस्थित हुए और सभी ने संयुक्त रूप से रीवा जिले के सभी निवेशकों से 27 दिसंबर को दिल्ली पहुंचने की अपील की है